
राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर बिना जानकारी के रोके वाहन, कई किलोमीटर लंबा जाम लगा, वाहन चालक कई घंटे होते रहे परेशान
अलवर. सर्दी के समय दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर भारी डीजल वाहनों को राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर रोका गया। हरियाणा पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई के दौरान लंबा जाम लग गया। हरियाणा पुलिस द्वारा शनिवार दोपहर से आनन फानन में वाहनों के घुसने से रोकने की कार्रवाई के चलते शाहजहांपुर परिवहन चैकपोस्ट से हरियाणा सीमा तक लंबा जाम लग गया। ट्रकों सहित अन्य भारी वाहनों के चालकों द्वारा हाइवे सर्विस लाईन व हाइवे सडक़ किनारे वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर मौके से नदारद हो जाने के चलते बसों व छोटे वाहनों की भी जाम के बीच फंसने से मुश्किलें बढ गई। शाम के समय वाहनों के बढ़ते दबाव को देख परिवहन चैकपोस्ट पर तैनात आलाधिकारियों एवं थानाधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में तैनात पुलिस जाब्ते की तत्परता से छोटे वाहनों व सवारी बसों को हाइवे पर विपरीत दिशा से निकलवाने की कार्रवाई शुरू कर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया। हरियाणा पुलिस द्वारा दिल्ली में वाहनों को घुसने से रोकने की तैयारी स्वरूप वाहनों को भूल भुलैया का रवैया अपनाते हुए बावल से रेवाड़ी व अन्य मार्गों से होकर निकालना शुरू कर वाहनों के बढे दबाव पर नियंत्रण पाने का कार्य पहले से ही कर दिया। लेकिन राज्य की पुलिस को कार्रवाई की देरी से मिली सूचना के चलते अचानक बढे दबाव के बाद टोल प्लाजा से पूर्व ही वाहनों को ढाबों अथवा अन्य खुल स्थानों पर रोकने की कार्रवाई करते हुए छोटे वाहनों,एंबुलेंस, सब्जी वाहनों, दुग्ध वाहनों व सवारी वाहनों को मार्ग बदलकर निकलवानें में सहयोग कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया।
लंबा जाम लग गया
हरियाणा पुलिस की इस कार्रवाई से सैकड़ों ट्रक राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर रोके गए, ऐसे में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जाम की वजह से दूसरे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इनका कहना है
दिल्ली में बढते प्रदूषण के चलते वाहनों को घुसने से रोकने को लेकर की जाने वाली कार्रवाई शनिवार को अचानक हरियाणा सीमा पर शुरू कर दिये जाने से थाना क्षेत्र में वाहनों की जाम की स्थिति बनी। सूचना मिलते ही तत्परता से पुलिस जाब्ता लगाकर व स्थानीय परिवन चैकपोस्ट पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मियों की सहायता से टोल प्लाजा से पूर्व ही वाहनों को रूकवाकर व जरूरी वाहनों को विपरीत मार्ग से निकलवाकर यातायात सुचारू किया गया है।
जयप्रकाश, थानाधिकारी,पुलिस थाना शाहजहांपुर
Published on:
05 Jan 2019 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
