6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीवी बार-बार किसी से फोन पर बात करती थी, निर्दयी पति ने बेरहमी से मार डाला

घर में हुई कहासुनी व गृह क्लेश के चलते पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। पूछताछ में पति ने कबूल किया है कि वह बार-बार किसी से फोन करती थी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Santosh Trivedi

Nov 12, 2023

Acid attack on widowed woman in Rajasthan

Demo Pic

भिवाड़ी/धारूहेड़ा। घर में हुई कहासुनी व गृह क्लेश के चलते पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे काबू कर लिया है। पूछताछ में पति ने कबूल किया है कि वह बार-बार किसी से फोन करती थी। सेक्टर छह पुलिस के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं निवासी बबलू खान पिछले चार महीने से धारूहेड़ा कस्बा स्थित सैनी मोहल्ले में किराए के मकान पर परिवार के साथ रह रहा था। बबलू खान धारूहेड़ा में फ्लैक्स लगाने का काम करता है।


शुक्रवार को उसका पत्नी फातिमा खान (32) के साथ झगड़ा हो गया। वह बार-बार कहीं फोन करती थी जब वह विरोध करता तो वह झगड़ा करने को उतारू हो जाती थी। दोनों के बीच काफी बहस हुई। इसके बाद आरोपी बबलू ने दुपट्टे (चुन्नी) से अपनी पत्नी का गला दबा दिया। इस पर बेहोश होकर फातिमा फर्श पर पड़ी रही, लेकिन उसकी सांसें चलती रही।


आरोपी बबलू खान ने चाकू से पत्नी का गला काट दिया। घर में मौजूद बच्चों ने मां को खून से लथपथ देख शोर मचा दिया। इसके बाद पड़ोस के लोग तुरंत बबलू के घर में पहुंचे और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना पाकर रेवाडी डीएसपी व सेक्टर छह थाना प्रभारी सुनील भी मौेक पहुचे थे। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें : राजस्थान में सब इंस्पेक्टर ने 4 साल की मासूम से किया रेप, आरोपी को भीड़ ने पीटा, वीडियो वायरल


आरोपित को पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपित को पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी के चलते घर मे क्लेश होता था। शनिवार को मृतका के परिजनों को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

रविकांत, एसआई, सेक्टर छह धारूहेड़ा