अलवर

बिल जमा नहीं कराने पर मीटर से खुद ही कट जाएगी लाइट, भिवाड़ी से हुई शुरुआत 

आरडीएसएस योजना के तहत भिवाड़ी विद्युत सर्किल में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें 2.86 लाख सिंगल और थ्रीफेज मीटर लगाए जाएंगे।

less than 1 minute read
Jun 14, 2025
फोटो - प्रतीकात्मक (पत्रिका)

आरडीएसएस योजना के तहत भिवाड़ी विद्युत सर्किल में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें 2.86 लाख सिंगल और थ्रीफेज मीटर लगाए जाएंगे। यह कार्य तिजारा, किशनगढ़बास और भिवाड़ी उपखंड से प्रारंभ हुआ है। पुराने मीटर के स्थान पर नए मीटर लगाए जाएंगे, और यदि उपभोक्ता की पुरानी केबल खराब है, तो उसे भी बदला जाएगा। नए मीटर के माध्यम से बिजली बिल समय पर जमा न करने पर तकनीकी सहायता से बिजली आपूर्ति बाधित की जा सकेगी।

इस योजना में जयपुर सर्किल के 21 में से 17 सर्किल शामिल हैं, और स्मार्ट मीटर लगाने में 1225 करोड़ की लागत आएगी। इसका उद्देश्य कर्मचारियों के कार्यभार को कम करना और तकनीक के माध्यम से समय पर राजस्व प्राप्त करना है।

इसके साथ ही, विद्युत निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। टीम ने छापेमारी कर 25.56 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। अधीक्षण अभियंता जेपी बैरवा ने नौ सहायक अभियंताओं की टीम का गठन किया, जिसने तिजारा, मुंडावर, सोड़ावास और खैरथल में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने 68 वीसीआर भरी और 2.23 लाख यूनिट्स का आंकलन कर जुर्माना लगाया। 15 दिन में जुर्माना न जमा करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:
शिक्षा विभाग ने जारी की जिलों की रैंकिंग, अलवर को मिला ये स्थान

Published on:
14 Jun 2025 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर