29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

लाखों की अवैध शराब पकड़ी, थाना बन गया गोदाम…. देखें वीडियो….

आबकारी थाना पुलिस ने क्षेत्र में कार्रवाई की अंजाम देते हुए अवैध रूप से आवासीय मकान में रखने व बेचान करने की जानकारी मिलने पर जिले के मुंडावर तहसील के तेहटड़ा गांव में करीब ढाई लाख रुपए मूल्य की देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है।

Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jun 12, 2025



आबकारी थाना खैरथल पर मीडिया से बात करते हुए सहायक आबकारी अधिकारी कुलभूषण मिश्रा ने बताया की जिला आबकारी अधिकारी गिरवर शर्मा के निर्देशन पर गुरुवार को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर सहायक आबकारी कुलभूषण मिश्रा के नेतृत्व में सी आई विद्या कुमारी, एएसआई गिर्राज चावड़ा के अलावा आबकारी थाना बहरोड़, कोटपूतली व ततारपुर थाना पुलिस की सयुंक्त टीम गठित कर तेहटड़ा गांव में विनोद कुमार पुत्र पतराम जाट के आवासीय मकान पर छापा मारा तो वहां अवैध रूप से संग्रह की हुई 55 पेटी देशी शराब, 20 पेटी अंग्रेजी शराब और चार पेटी आर एम एल शराब की मिली।
टीम को देखते ही आरोपी मौ$के से फरार हो गया। आबकारी विभाग ने शराब की पेटियों को जब्त कर खैरथल आबकारी थाने ले आई। मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है एवं आरोपी को पकडऩे के लिए टीमें निरंतर प्रयास कर रही है।