
अलवर जिले में रामगढ़ में खनन माफिया बेलगाम, अवैध खनन से काट दिए पूरे पहाड़, हरियाली पर भी चोट,अलवर जिले में रामगढ़ में खनन माफिया बेलगाम, अवैध खनन से काट दिए पूरे पहाड़, हरियाली पर भी चोट,अलवर जिले में रामगढ़ में खनन माफिया बेलगाम, अवैध खनन से काट दिए पूरे पहाड़, हरियाली पर भी चोट
अलवर. अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में ओड़ेला, मानकी, सैथली, घेघोली सहित अन्य कई जगहों की अंधाधुुंध अवैध खनन और ग्राम खेड़ी डोली कई गांवों में नदी से लगते क्षेत्र में बजरी खनन बेलगाम हो गया है। जिससे पर्यावरण व अरावली की सम्पदा और ज्यादा चौपट होने लगी है। जिम्मेदार अधिकारी भी सब आंखों फाडकऱ देखने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। जो आपस में मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। माफिया की दुस्साहस इतना हो चुका है कि पहाड़ों के ऊपर तक रास्ते बनाकर अवैध खनन होने लगा है।
हरियाली लील रहा माफिया
अवैध खनन से क्षेत्र के पहाड़ समाप्त होने के कगार पर है। जहां किसी समय पशुपालक हरे-भरे पहाड़ों पर अपने पशुओं को चराते थे वही आज पेड़-पौधों की हरियाली तो दूर पहाड़ ही चौपट होने लग गए हैं। जिससे क्षेत्र में हरियाली ही गायब होती जा रही है।
मशीनों के जरिए पहाड़ की चोटी तक बनाए रास्ते
खनन माफिया ने बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिए पहाड़ों की चोटियों तक रास्ते बना लिए हैं। जहां पर सरेआम दिन-रात अवैध खनन किया जाता है परंतु जिम्मेदार मौन है। अवैध खनन माफिया को जहां उनके उपयोग का उच्च क्वालिटी का पत्थर मिलता है वहीं पर वह रास्ते बना देते हैं। अवैध खनन वाले वाहनों से गांवों के रोड खत्म हो गए। बारिश में गांवों में बुरा हाल है। बीच-बीच में अवैध खनन करने वाले ही मिट्टी डालते हैं। जिससे कीचड़ से बदहाली हो जाती है।
जल्दी करेंगे कार्रवाई
मैंने अभी हाल ही में ही रामगढ़ एसडीएम का पदभार संभाला है। अवैध खनन के विषय पर जल्द से जल्द जांच की जाएगी एवं अगर कुछ गैर कानूनी नजर आया तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
कैलाश शर्मा, उपखंड अधिकारी रामगढ़
Published on:
01 Sept 2020 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
