
बच्चों के खेलने की जगह अवैध पार्र्किंग
अलवर.
रेलवे जंक्शन के सामने स्थित अधिकारी व कर्मचारियों के आवास के सामने खाली जगह में अवैध पार्र्किंग होने लग गई। जिसके कारण वहां रहे रहे परिवारों के बच्चों को खेलने की जगह भी रुक गई है। जबकि बगल में दो-तीन वैध पार्र्किंग हैं। फिर भी वहां वाहन खड़ा करने की बजाय रेलवे के फ्लैट के सामने बड़ी संख्या में कार व मोटरसाइकिलें पार्क होती है। बुजुर्गों का फ्लैट से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
दो बार बाइक चोरी
जंक्शन के सामने अवैध पार्किंग की जगह से छह माह में दो बार मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी हैं। यहां ट्रेन के जरिए ड्यूटी पर अप-डाउन करने वाले कर्मचारी वाहनों को खड़ा करके निकल जाते हैं। पीछे से किसी की जिम्मेदारी नहीं है। जिसके कारण दो बार मोटरसाइकिल भी चोरी हो चुकी है। फिर भी वाहनों को खड़ा करना बंद नहीं हुआ है। बहुत से चुपके से वाहन खड़े करके निकल जाते हैं। उनको लगता है यहां न किराया देना पड़ेगा और वाहन भी सुरक्षित रहेगा। जबकि एेसा नहीं है। एेसी जगहों पर चोरों की ज्यादा नजर रहती है।
तीन जगह पार्किंग स्थल
जंक्शन के सामने जिस जगह अवैध पार्किंग होती है उसके ठीक बगल में तीन जगहों पर वैध पार्किंग स्टैण्ड हैं। वहां पर पार्किंग नहीं करने की शिकायत भी हो चुकी हैं। फिर भी रेलवे क्वार्टरों के सामने वाहन खड़े किए जाने से वहां रहे रहे परिवारों के बच्चे व बुजुर्गों को सबसे अधिक मुश्किल होती है। कर्मचारी व अधिकारियों का कहना है कि जहां-तहां वाहन खड़े होने से सबको परेशानी है। इसे रोकने की जरूरत है।
Published on:
07 Feb 2020 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
