
खेरली. राजस्व विभाग की उदासीनता एवं प्रशासन की अनदेखी से क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग बेलगाम है। भूमाफिया बिना भू रूपांतरण के कृषि भूमि में अवैध प्लाॅटिंग कर एवं बोर्ड लगाकर प्लॉट खरीदने का खुला निमंत्रण दे रहे हैं।भूमाफिया कृषि भूमि के खातेदार से अधिक राशि में भूमि को खरीदकर एवं कृषि भूमि की दर पर रजिस्ट्री कराकर कृषि कार्य करने के स्थान पर अनाधिकृत रूप से सड़क डालकर प्लॉट बेच रहे हैं, जबकि बिना भू-रूपांतरण कृषि भूमि में प्लॉट बेचना एवं कॉलोनी निर्माण करना अनुचित है। इसके बावजूद कस्बा परिक्षेत्र में यह कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। इधर राजस्व अधिकारी 91 की कार्रवाई करने को कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
सरकार को भी राजस्व की हानिआरोप है कि इस प्रकार अवैध रूप से एवं अनुचित प्रकार से हो रही इन गतिविधियों में विभाग के कर्मचारी संलिप्त हैं, जबकि नियमानुसार कृषि भूमि का बिना भू रूपांतरण कराए प्लॉट आदि का बेचान नियम विरुद्ध है। सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है।
यहां हो रही अवैध प्लॉटिंगकस्बे के शेड के मंढ से सौंखर रोड कब्रिस्तान के पास, बड्डी की पोखर के समीप, रामपुरा रोड, डोरौली रोड, रेल लाइन के पास, कुट्टीन रोड, समूची रोड, कठूमर रोड, नत्थी की ढाणी के समीप, खेरली रेल, पीतमपुरा श्मशान के पास सहित आसपास निरंतर भूमाफियाओं की ओर से कृषि भूमि का बिना रूपांतरण कराए अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। यहीं नहीं पीतमपुरा बांध के बहाव क्षेत्र में तो समूची रोड स्थित पुलिया को ही अवैध प्लॉटिंग एवं निर्माण बंद कर दिया, जबकि पूर्व में सूचना होने पर भी आजतक किसी अधिकारी ने मौका मुआयना भी नहीं किया है।
शिकायत पत्र हो रहे रद्दीकृषि भूमि में अवैध प्लाॅटिंग के मामले में अधिकारी की ओर से 91 की कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया जाता है, जो उपखंड अधिकारी कार्यालय में जाकर रद्दी हो जाता है। इस तरह के कई मामलों में कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है।
...............
प्लॉट की रजिस्ट्रियां बंदअवैध प्लाॅटिंग वाले स्थानों को चिन्हित कर पटवारियों को रिपोर्ट के लिए पत्र दिया है। प्लॉट की रजिस्ट्रियां भी बंद कर दी है।
दिनेश मीणा, नायब तहसीलदार, खेरली।..............कार्रवाई करेंगे
अवैध प्लाॅटिंग से संबंधित 30-35 फाइल पर कार्रवाई चल रही है एवं स्टे लगाया है। इसके अतिरिक्त जो भी अवैध रूप से बिना भू रूपांतरण प्लाॅटिंग की जा रही है, उन पर कार्रवाई करेंगे। मैं स्वयं मौका देखूंगा।श्यामसुंदर चेतीवाल, एसडीएम, कठूमर।
..................
Published on:
11 Feb 2025 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
