
UP के पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौड़ की कंपनी में आयकर विभाग को मिली भारी अनियमितताएं, मचा हडक़ंप
अलवर. उत्तरप्रदेश की मुलायम सिंह सरकार में मंत्री रहे शिवकुमार राठौड़ की एमआईए स्थित महेश एडिबल ऑयल इण्डस्ट्री प्रालि. में आयकर विभाग की कार्रवाई गुरुवार दोपहर तक जारी रही। इसके बाद आयकर विभाग की टीम फैक्ट्री से रवाना हो गई। इस दौरान आयकर विभाग को भारी अनियमिताएं
मिली हैं।
आयकर विभाग की टीम ने पात्रता के बिना समूह से जुड़ी कंपनियों को बड़े ठेके कैसे मिले, कच्चा माल न होने के बावजूद सरसों तेल का बड़े पैमाने पर उत्पादन, तेल और खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका व नई यूनिट खड़ी करने के नाम पर खर्च और कमाई की बोगस एंट्री आदि की जांच की।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की टीम ने फर्म के देश भर में खाद्य तेल एवं फूड सप्लीमेंट तैयार करने वाले उत्तर प्रदेश के औद्योगिक समूह के राजस्थान के अलवर, कोटा और जोधपुर के तीन समेत चार राज्यों में मौजूद 26 ठिकानों पर बुधवार सुबह आयकर की जांच शाखा ने छापा मारा। प्रधान निदेशक (आयकर) जांच अमरेन्द्र कुमार के निर्देशन में विभाग के 200 से ज्यादा कर्मचारी और अफसरों की टीम ने कंपनी के राजस्थान स्थित अलवर, कोटा और जोधपुर के तीन, उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा और लखनऊ स्थित 22, कोलकाता और दिल्ली में एक-एक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में विभाग के संयुक्त निदेशक जांच तरुण कुमार कुशवाह, उप निदेशक राजेश कुमार गुप्ता एवं सहायक निदेशक योगेन्द्र कुमार मिश्रा भी शामिल रहे।
Published on:
08 Feb 2019 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
