20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

स्वतंत्रता दिवस समारोह में दो पक्ष भिड़े, हुआ पथराव, आधा दर्जन से अधिक घायल …देखे वीडियो

जिले के खेरली कस्बा समीप गांव सौंखरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया और दो पक्ष भिड़ गए। बाद में पथराव भी हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

Google source verification

अलवर. जिले के खेरली कस्बा समीप गांव सौंखरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया और दो पक्ष भिड़ गए। बाद में पथराव भी हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों की अलग-अलग मीटिंग होती रही। मामले में एक पक्ष ने 13 जनों के खिलाफ मारपीट सहित जाति शब्द कहने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं एहतियातन विद्यालय में बुधवार को भी थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

पुलिस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के समय विद्यालय में एक वर्ग विशेष के विद्यार्थियों के कहने पर अंबेडकर की मूर्ति लगाई गई और जयकारे लगाए गए। जिन्हें विद्यालय स्टाफ ने समझा कर शांत करा दिया। आरोप है कि इसी दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू वर्मा की ओर से भी कुछ टिप्पणी की गई। जिससे कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इधर समारोह के पश्चात विद्यालय के दरवाजे पर विद्यालय के कुछ छात्रों सहित ग्रामीणों ने भी जयकारे लगाए। दूसरे पक्ष की ओर से भी नारेबाजी शुरू हो गई। ऐसे में विवाद धक्का-मुक्की से पथराव तक पहुंच गया। दोनों ओर से लगभग 10 से 15 मिनट तक पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर मामला शांत कराया। इधर, गांव की कुछ महिलाओं ने प्रधानाचार्य पर वर्ग विशेष के लोगों का पक्ष लेने का आरोप लगाकर विद्यालय में घुसकर हंगामा किया।

व्याख्याता सीमा ने बताया कि कुछ दिनों से विद्यालय के दो गुटों में तनाव चल रहा था। सोमवार को भी दोनों गुटों में विवाद हुआ था, जिसे उन्होंने शांत कराया। इधर ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधानाचार्य पर वर्ग विशेष के विद्यार्थियों का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ग विशेष के विद्यार्थी छात्राओं को छेड़ने को लेकर फब्तियां कसते हैं। कई बार शिकायत करने पर भी प्रधानाचार्य ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं प्रधानाचार्य ने इन आरोपों का खंडन किया है।

विद्यालय की अध्यापिका प्रीति गर्ग ने आरोप लगाते हुए बताया कि सेनेटरी नैपकिन लेने के दौरान कुछ विद्यार्थियों की ओर से छात्राओं पर फब्तियां कसने की शिकायत प्रधानाचार्य को की थी। मामले की गंभीरता को लेकर डीएसपी अशोक चौहान ने भी मौका मुआयना किया। इधर मामले में प्रधानाचार्य से उनका पक्ष जानने के लिए कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

…..

मामले में अनुसंधान जारी है

सौंखरी विद्यालय में हुए विवाद के मामले में एक पक्ष ने जाति ***** शब्द कहने एवं मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। जिस पर घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है। अनुसंधान जारी है। अभी दूसरे पक्ष ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।

अशोक चौहान, डीएसपी।