
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के यात्रा होगी शुरू, खिडक़ी से मिलेंगे टिकट, जानिए ट्रेनों की लिस्ट
अलवर. रेलवे की ओर से आरक्षित सेकेंड सिटिंग कोच को साधारण श्रेणी कोच में तब्दील किया जा रहा है। यात्री अब 11 मार्च से सामान्य कोच में बिना रिजर्वेशन सामान्य टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से 97 ट्रेनों में यह व्यवस्था शुरू की है। अलवर रूट पर फिलहाल जयपुर-प्रयागराज, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज, अजमेर-अमृतसर, दिल्ली-जोधपुर मंडोर एक्सप्रेस, बाड़मेर-जम्मूतवी, जैसलमेर-जम्मूतवी, उदयपुर-ऋषिकेष, अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस ट्रेन में साधारण टिकट लेकर सामान्य कोच में यात्रा कर सकते हैं।
शेष ट्रेनों की सीटों की उपलब्धता के बाद से सामान्य टिकट प्रारंभ किए जाएंगे। वहीं इन ट्रेनों में सामान्य किराया ही लगेगा। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की शुरूआत में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इसके बाद बहाल की गई रेल सेवाएं स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जा रही थी। कोरोना संक्रमण में कमी के बाद जनप्रतिनिधि और यात्रियों ने किराया घटाने की मांग की थी। ऐसे में रेलवे ने 28 फरवरी को आदेश जारी कर रेलवे जोन को सामान्य टिकट पर यात्रा शुरू करने के आदेश दिए थे। इधर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने यात्रियों से टिकट लेकर कोरोना गाइडलाइन्स की पालना करते हुए यात्रा करने की अपील की है।
तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए
अलवर. रेलवे ने अलवर रूट की तीन ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की है। राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट रेलसेवा में राजकोट से 3 मार्च से 31 मार्च तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 4 मार्च से 1 अप्रेल तक 1 द्वितीय शयनयान कोच बढ़ाया गया है। वहीं पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा में पोरबंदर से 4 मार्च से 31 मार्च तक तथा मुजफ्फरपुर से 7 मार्च से 3 अप्रेल तक और पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर रेलसेवा में पोरबंदर से 1 मार्च से 29 मार्च तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 3 मार्च से 31 मार्च तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच बढ़ाया गया है।
Published on:
05 Mar 2022 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
