अकबरपुर . सरिस्का क्षेत्र में इंद्रदेव इन दिनों मेहरबान है। मंगलवार अलसुबह हुई झमाझम बरसात के बाद नदी-नालों में जोरदार पानी की आवक देखने को मिली है।
अकबरपुर रेंज स्थित सिलीबेरी जलाशय में भी जोरदार पानी की आवक होने से पानी की चादर चल गई। इन दिनों हो रही जोरदार बरसात के बाद सरिस्का में वन्यजीवों के लिए पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।
सरिस्का जंगल भी पूरी तरह हरा-भरा हो गया है। पूर्णमासी के अवसर पर पांडुपोल हनुमानजी के स्थान पर श्रद्धालु नाहर शक्ति क्षेत्र से निकलने वाले बरसाती नाले व सिलीबेरी की ओर से आ रही नदी के पानी में से गुजरते नजर आए।