23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अंतर-महाविद्यालय: एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, देखें वीडियो

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय (पुरुष एवं महिला ) अंतरमहाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता राजर्षि महाविद्यालय के खेल मैदान में शुरू हुई।

Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Nov 08, 2023

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय (पुरुष एवं महिला ) अंतरमहाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता राजर्षि महाविद्यालय के खेल मैदान में शुरू हुई।

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया। इसमें 59 महाविद्यालयों में 34 महाविद्यालय राजकीय और 25 महाविद्यालय महिलाओं की टीमें शामिल हुई हैं। इन महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें 160 पुरुष और 130 महिला खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। राजर्षि महाविद्यालय के प्राचार्य गोपी चंद पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम बुधवार को जारी किए जाएंगे और समापन बुधवार को ही होगा।

ये हुईं प्रतियोगिताएं

विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन 10 किलोमीटर चाल, 20 किलोमीटर पैदल चाल, शॉटपुट, जैबेलिन थ्रो, गोला फेंक, लम्बी कूद, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 1600 मीटर रिले दौड़, हॉफ मैराथन, हाई जंप आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

खिलाड़ियों को बताया खेल का महत्व : अतिथियों ने खिलाड़ियों को बताया कि शिक्षा के साथ खेल का महत्व किस प्रकार से रहता है। साथ ही बताया कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए तथा उनकी प्राप्ति के लिए सदैव प्रयासरत रहना आवश्यक है। इस मौके पर कला कॉलेज प्राचार्य डॉ. अशोक आर्य, डॉ. सीमा गुलाटी, विशन कालरा, डॉ. कल्पना सोनी, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. अर्चना वशिष्ठ, डॉ. ऋतु माथुर व डॉ. ममता शर्मा आदि मौजूद रहे।