अलवर जिले के रैणी क्षेत्र में डेरा स्थित एसएसबी के श्वान प्रशिक्षण एवं प्रजनन केंद्र में बेहतर से श्रेष्ठ श्वान के चयन के लिए अंतर श्वान प्रतियोगिता का समापन समारोह उप महानिरीक्षक डॉ. जयंता देवरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
एसएसबी डेरा के उप कमांडेंट विचार नेमा ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एसएसबी के सिलीगुड़ी फ्रंटियर को श्रेष्ठ सीमांत मुख्यालय के खिताब से नवाजा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को डीआइजी वंदन सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में किया था। आयुध क्षेत्र में रोक्सी को प्रथम, मार्क को द्वितीय, रूडी को तृतीय स्थान मिला, नारकोटिक्स में मैग्नस को प्रथम, कुंजन को द्वितीय व लुको को तृतीय स्थान तथा ट्रेकर के रूप मे लीबा को प्रथम, जालेन को द्वितीय व लीनी को तृतीय स्थान मिला। इस दौरान डॉ. पंकज तेवतिया सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।