दिन-रात खून-पसीना बहाकर खेतों में अन्न उपजाने वाले अन्नदाताओं को भी शातिर नहीं छोड़ रहे। तुछ लालच में आकर किसानों के खेतों पर रखे ईंजनों को भी चुरा लिया। ऐसी ही अंतरराज्यीय गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है।
लक्ष्मणगढ़ (अलवर). स्थानीय थाना पुलिस ने कुओं पर रखें इंजनों को चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा कर गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के काम में ली जाने वाली कार, पिकअप व एक बाइक जब्त की है।
एसएचओ आरपीएस दिलीप मीना ने बताया कि थाना क्षेत्र के कनवा?ा, कफनवा?ा व कस्बा लक्ष्मणग? सहित कई गांवों में चोरों की ओर से कुओं पर रखें इंजनों, मोटर व तांबे के तारों के चोरी की वारदात की गई थी। इस बारे में पीडि़त किसानों की ओर से पुलिस थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस मामले का खुलासा करने में लगी हुई थी। पुलिस ने इसके के लिए मुखबिर और तकनीकी सहायता से साक्ष्य एकत्रित किए और कुओं पर रखे इंजनों को चोरी करने वाली गैंग के बदमाशों को चिन्हित किया। वारदात करने वाले उक्त गैंग के चार सदस्य व चोरी के इंजन खरीदने वाले तीन कबाडिय़ों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन बदमाशों को किया गिरफ्तार-पुलिस ने मामले में जुबेर पुत्र नसरु खान, जुबेर खान पुत्र इलियास, आबिद पुत्र नसरु निवासियान मु?पुरी कला पुलिस थाना गोविन्दगढ़ तथा इकबाल खान उर्फ कांडा पुत्र जमील खान निवासी ताजू का बास तन तन मिर्जापुर पुलिस थाना किशनगढ़बांस तथा चोरों का सामान खरीदने वाले अजरुदीन पुत्र जयपुर निवासी भगोला पुलिस थाना फिरोजपुर झिरका, होशियार सिंह पुत्र हजारीलाल निवासी खैरथल तथा कमरु पुत्र रुजदार निवासी धौस पुलिस थाना तिजारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के काम में ली जाने वाली एक कार, पिकअप व रैकी करने के काम में ली जाने वाली बाइक भी जब्त की है। गैंग के सदस्य राजस्थान व हरियाणा में इंजन व मोटर चोरी करते थे।
19 वारदात कर चुराए 113 इंजन
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में इंजन चोरी करने वाले गैंग के बदमाशों ने बताया कि उन्होंने एक दर्जन पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात कर 119 इंजन चुराए। गैंग का खुलासा एसएचओ दिलीप मीना के नेतृत्व में किया। इसमें बड़ौदामेव एसएचओ हितेश शर्मा, गोविन्दगढ़ एसएचओ ताराचंद का सहयोग रहा।
इन जगहों पर की चोरी की वारदात
इंजन चोरों ने मौजपुर, लक्ष्मणगढ़, कनवाड़ा, फिरोजपुर झिरका, नूह, झज्जर, बडकली, नगर के मूडिया, डीग के पांहोरी, जुरहेडा के गावडी, धौलागढ, पहाड़ी भरतपुर, किशनगढ़बांस के बघेरी, जुरहेड़ा के नोगांवा सहित अन्य गांवों के जंगलों से ईंजनों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस सम्बंध में आरपीएस दिलीप मीना का कहना है कि बदमाशों से पूछताछ जारी है। चोरी की ओर भी वारदातों के खुलने की संभावना है।