20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

आरएएस परीक्षा के दौरान शहर में लगा जाम, देखें वीडियो

अलवर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री-2023 परीक्षा का आयोजन रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक किया गया। परीक्षा में सैकड़ों छात्र गैर हाजिर रहे। कुछ परीक्षा केंद्रों पर छात्र समय पर पहुंचे तो कुछ देर से। उन केंद्रों पर छात्रों को प्रवेश दिया गया। कुछ देरी के कारण निराश होकर लौटे। अभ्यर्थियों ने बताया कि एक ही स्कूल में दो परीक्षा केन्द्र होने पर विद्यार्थियों को सही सूचना नहीं मिल पाई।

Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Oct 02, 2023


– आरएएस प्री- परीक्षा में 67.30 फीसदी विद्यार्थी बैठे
– परीक्षा केन्द्र पर देरी से पहुंचे अभ्यर्थी

अलवर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री-2023 परीक्षा का आयोजन रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक किया गया। परीक्षा में सैकड़ों छात्र गैर हाजिर रहे। कुछ परीक्षा केंद्रों पर छात्र समय पर पहुंचे तो कुछ देर से। उन केंद्रों पर छात्रों को प्रवेश दिया गया। कुछ देरी के कारण निराश होकर लौटे। अभ्यर्थियों ने बताया कि एक ही स्कूल में दो परीक्षा केन्द्र होने पर विद्यार्थियों को सही सूचना नहीं मिल पाई। इससे अभ्यर्थी असमंजस में रहे और परीक्षा केन्द्र पर इधर से उधर घूमते रहे। इससे परीक्षा देने से वंचित रह गए। प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों से अनुचित सामग्री को बाहर ही रखवाया गया। Bइस तरह से रहीे परीक्षा की मौजूदगीB आरएएस प्री- परीक्षा केवल एक पारी में हुई। परीक्षा के लिए विभाग ने 79 केन्द्र बनाए थे। इसमें अलवर Bशहर में 62, उपखण्ड अलवर के 9, उपखण्ड मालाखेड़ा के 5 व उपखण्ड रामगढ में 3 केन्द्र बनाए गए। विभाग ने नकल रोकने के लिए 13 सतर्कता दल गठित किए थे जो दिनभर दौड़ते रहे। साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से इसमें 75 फीसदी सरकारी शिक्षक और 25 फीसदी निजी स्कूल के शिक्षक ड्यूटी में लगाए गए थे। जिले में 23 हजार 472 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने थे, जिसमें से 15 हजार 766 अभ्यर्थी ही परीक्षा में मौजूद रहे और 7 हजार 661 अभ्यर्थी अनुपिस्थत रहे। जिले में कुल 67.30 फीसदी हाजिरी रही। Bपुलिस की कड़ी नजर रहीB परीक्षा के दौरान Bपुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। परीक्षा को लेकर अधिकारियों का कहना है कि आरएएस प्री- परीक्षा शांतिपूर्वक हुई है। किसी भी केन्द्र पर नकल करने का मामला सामने नहीं आया है। Bशहर में जगह-जगह लगा जामB परीक्षा केन्द्रों से जैसे ही छात्र छूटे तो अचानक भीड़ उमड़ी, जिससे जगह-जगह जामB लग गया। हालांकि यातायात Bपुलिस जामB खुलवाती नजर आई। जामB के कारण लोगों को परेशानी हुई।