
जन्माष्टमी की तैयारी: बाजारों में आने लगे लड्डू गोपाल के झूले, कूलर, सोफे और पलंग भी उपलब्ध
अलवर. रक्षाबंधन मनाने के बाद अब शहरवासी कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों में जुट गए हैं। रक्षाबंधन के अगले दिन सोमवार से ही अलवर के बाजारों में भगवान के सामान की दुकानों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई। दुकानों पर लकड़ी और तार वाले डिजायनर झूले आए हुए हैं, जो कि रंग बिरंगे मोतियों और शीशे से सजे हुए हैं। झूलों के अलावा पालना, सोफा, पलंग भी खूब बिक रहे हैं। वेलफेट से बना हुआ सोफा भी भक्तों को बहुत पसंद आ रहा है। अलवर के सर्राफा बाजार, चूडी मार्केट, तिलक मार्केट में दुकानों पर लडडू गोपाल, राधा किशन के लिए पोशाक व खिलौने आए हुए हैं।
लूडो, शतरंज और हॉकी खेलेंगे लड्डू गोपाल
गणेशजी की गली में सामान के विक्रेता राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार भक्तों की मांग को देखते हुए लड्डू गोपाल के लिए शतरंज, लूडो गेम के अलावा बेट-बॉल, हॉकी, टेबिल टेनिस के खिलौने आए हैं। लडडू गोपाल के लिए खास तौर से नाइट डे्रस और ट्रेक सूट आए हैं जो बहुत बिक रहे हैं।
100 से 1000 रुपए तक है झूला
बाजार में इस समय लड्डू गोपाल की प्रतिमाओं के आकार के हिसाब से झूले आए हुए हैं। जिनकी कीमत 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक है। दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि गोल्डन और सिल्वर कलर वाले झूले बहुत पसंद किए जा रहे हैं। तार वाले झूले खास तौर से लड्डू गोपालजी के लिए लाए गए हैं।
Published on:
24 Aug 2021 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
