20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

पेट में दर्द होने के बाद उपचार के दौरान तोड़ा जवान ने दम, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार…देखे वीडियो

अलवर. जयपुर के शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी में चालक पद पर कार्यरत जवान की मृत्यु के बाद पैतृक गांव थानाराजाजी में मंगलवार केा राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी।

Google source verification

अलवर. जयपुर के शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी में चालक पद पर कार्यरत जवान की मृत्यु के बाद पैतृक गांव थानाराजाजी में मंगलवार केा राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी।


पुलिस लाइन जयपुर के हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार यादव, पूर्व सरपंच अमरसिंह वर्मा ने बताया कि महेशकुमार यादव (45) पुत्र रामकरण जयपुर के शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी में कांस्टेबल चालक के पद पर कार्यरत था। 26 मार्च को ड्यूटी के दौरान पेट में दर्द होने पर उसे कांवठिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 27 मार्च को फिर पेट में दर्द होने पर एसएमएस हॉस्पिटल ईमरजेंसी में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पार्थिव देह को पैतृक गांव लाया गया। जहां अंत्येष्टी के दौरान राजस्थान पुलिस एकेडमी के जवानों ने सलामी दी। मृतक को उसके बडे पुत्र वीरप्रताप सिंह ने मुखाग्नि दी। मृतक अपने पीछे दो पुत्र, 3 पुत्रियां, पत्नी, मां व एक भाई को छोड़ गया है। इस मौके पर राजस्थान पुलिस एकेडमी के सीआई सीताराम, राजगढ के एसआई श्याम सुन्दर मीना सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।