20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

कलश यात्रा में महिलाओं ने किया ऐसा नृत्य ….. देखने वाले रह गए दंग ….. देखें वीडियो

  जिले में कई जगह भागवत कथा का वाचन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा लेकर जमकर नृत्य किया।

Google source verification

सोडावास. कस्बे में कैप्टन सत्यवीर एनएसजी कमांडो के नेतृत्व में महिलाओं ने 101 मंगल कलश यात्रा निकाली । यात्रा के दौरान महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। कलश यात्रा गांव से शुरू होकर बाजारों होती हुई अलवर रोड गांव पहुंची। सामाजिक कार्यकर्ता सरजीत चौधरी ने बताया रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक भागवत कथा का वाचन पंडित शिवदत्त शास्त्री ने किया। भागवत कथा कार्यक्रम 11 जून तक होगा। श्रीमद् भागवत कथा के कथावाचक पंडित शिवदेव शास्त्री ने प्रात: 8 बजे महिलाओं को मंगल कलश सर पर रखकर मंत्रोच्चारण करवा कर नगर परिक्रमा करवाई।

पिनान ञ्च पत्रिका. क्षेत्र के बिदरका (नीमली वाडा) स्थित बिदरजी की तपोभूमि व खप्परधारी के आश्रम पर बुधवार को मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। बैंडबाजे व डीजे पर भजनों धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर गांव के प्रमुख मार्ग व मंदिरों से होकर कलश यात्रा निकाली। सात दिवसीय भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह के पहले दिन आचार्य पंडित दुर्वासा के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया। आचार्य ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है। जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। उन्होंने प्रथम दिन कुन्ती स्तुति को विस्तारपूर्वक समझाते हुए परीक्षित जन्म एवं शुकदेव आगमन की कथा सुनाई। इस अवसर पर महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।