
अलवर के युवाओं ने किया कुछ ऐसा, कि गौ माता को भूखे रहने से निजात मिलेगी
प्रशासन की सकारात्मक पहल के परिणामस्वरूप बुद्ध विहार में गोवंश के संरक्षण व भरण के लिए जो कांजी हाउस बनाया गया, वह अव्यवस्थाओं से परिपूर्ण है। 200 के लगभग गोवंश वाले इस कांजी हाउस में अतिरिक्त सेवाए देने का जिम्मा गोनन्दी संरक्षण समिति के आव्हान पर शहर के कुछ गोभक्तों ने उठाया है ।
इसी के अंतर्गत मंगलवार को दोपहर 12 बजे बीस से अधिक गोभक्त सब्जी से भरा टेम्पो लेकर कांजी हाउस पहुंचे। यहां पर गौ सवामणी का आयोजन किया । फल सब्जी मंडी से जुडे़ व्यापारियों के समूह ने बताया कि मात्र 2100 रुपए में लगभग 1000 से 2000 किलो सब्जी खरीदकर गोवंश का पौष्टिक भरण पोषण किया जा सकता है। गो नन्दी सरंक्षण समिति के अध्यक्ष सौरभ कालरा ने बताया कि किसी भी परिवार में जन्मदिवस,शादी समारोह,मृत्यु या अन्य कोई उत्सव होने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति मात्र 2100 रुपए में ऐसी सवामणी करा सकता है । इसके लिए सब्जी मंडी के कुछ व्यापारियों की एक टीम का गठन भी किया जा चुका है जो इस राशि में अधिक से अधिक मात्रा में सब्जियों को एकत्र कर कांजी हाउस में पहुंचाएगी । गो सावमणी के पहले दिन गोभक्त जितेंद्र सैनी ने अपनी बेटी के जन्मदिवस पर सवामणी का आयोजन कर 2 हजार किलो गाजर का प्रसाद गोमाता को अर्पित किया । प्रत्येक मंगलवार को इसी तरह की सवामणी का आयोजन समिति की ओर से आमजन के सहयोग से किया जाएगा। शुरुवाती दिन में ही पूरे 40 दिन की सवामणी का धन समिति के पास एकत्र हो चुका है । इसी के तहत 23 जनवरी को गौ भक्त प्रेम राजावत की ओर से भी सवामणी का आयोजन दोपहर 12. 30 बजे कांजी हाउस(गोशाला) में कराया जाएगा। समिति की ओर से नित्य पर्यंत चालू रखा जाएगा व प्रशासन और आमजन के सहयोग से जल्द से जल्द कांजी हाउस में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर कर वहां रह रहे गोवंश को अनुकूल वातावरण प्रदान करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
Published on:
23 Jan 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
