22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में गोविंदगढ़ के पास कावड़ चढ़ाने जा रहे कावडिय़ों की पिकअप पलटी, दो की दर्दनाक मौत, गांव में शोक का माहौल

Kawadiya Accident : कावड़ चढ़ाने जा रहे कावडिय़ों की पिकअप पलट गई, उसमें बच्चे सवार थे, ओवरलोड पिकअप पलटने से 2 की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jul 30, 2019

Kawadiya vehicle accident in alwar two youths dies

अलवर में गोविंदगढ़ के पास कावड़ चढ़ाने जा रहे कावडिय़ों की पिकअप पलटी, दो की दर्दनाक मौत, गांव में शोक का माहौल

अलवर. kawadiya Accident : अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के पास चिड़वाई गांव में डाक कावडिय़ों ( kawad Yatra ) की पिकअप पलटने से दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। गोविंदगढ़ के चिड़वाई गांव में मंगलवार सुबह करीब सवा 7 बजे शिव मंदिर में डाक कावड़ चढ़ाने जा रहे थे, पिकअप के आगे-पीछे कावडि़ए और गांव के लोग चल रहे थे, वहीं पिकअप में करीब 20 बच्चे व युवा चढ़ गए। वे पिकअप के ऊपर बनाए गए जुगाड़ के ऊपर बैठ गए जिससे पिकअप ओवरलोड हो गई, तभी रूपारेल नदी पर बने स्लोप पर पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप पलट गई, जिसके नीचे दबने से दो जनों की मौत हो गई और तीन जने घायल हो गए। पिकअप पलटने से रवि कुमार (17) पुत्र रमेश और अमन कुमार (14) पुत्र हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 3 जने घायल हो गए, जिन्हें रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करण पुत्र किशोरीलाल को अलवर रैफर कर दिया गया है।

accident in alwar two youths dies" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/30/maut_1_4907916-m.jpg">

गांव में शोक का माहौल

इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक रवि कुमार के पिता रमेश कावड़ लेकर आए थे, गांव के सभी लोग डाक कावड़ चढ़ाने के दौरान झूमते हुए जा रहे थे कि अचानक पिकअप पलट गई और खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। घटना के बाद रामगढ़ थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वहीं लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां दो जनों की हालत खतरे से बाहर है, वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रैफर कर दिया गया है।