
अलवर में गोविंदगढ़ के पास कावड़ चढ़ाने जा रहे कावडिय़ों की पिकअप पलटी, दो की दर्दनाक मौत, गांव में शोक का माहौल
अलवर. kawadiya Accident : अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के पास चिड़वाई गांव में डाक कावडिय़ों ( kawad Yatra ) की पिकअप पलटने से दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। गोविंदगढ़ के चिड़वाई गांव में मंगलवार सुबह करीब सवा 7 बजे शिव मंदिर में डाक कावड़ चढ़ाने जा रहे थे, पिकअप के आगे-पीछे कावडि़ए और गांव के लोग चल रहे थे, वहीं पिकअप में करीब 20 बच्चे व युवा चढ़ गए। वे पिकअप के ऊपर बनाए गए जुगाड़ के ऊपर बैठ गए जिससे पिकअप ओवरलोड हो गई, तभी रूपारेल नदी पर बने स्लोप पर पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप पलट गई, जिसके नीचे दबने से दो जनों की मौत हो गई और तीन जने घायल हो गए। पिकअप पलटने से रवि कुमार (17) पुत्र रमेश और अमन कुमार (14) पुत्र हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 3 जने घायल हो गए, जिन्हें रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां करण पुत्र किशोरीलाल को अलवर रैफर कर दिया गया है।
गांव में शोक का माहौल
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक रवि कुमार के पिता रमेश कावड़ लेकर आए थे, गांव के सभी लोग डाक कावड़ चढ़ाने के दौरान झूमते हुए जा रहे थे कि अचानक पिकअप पलट गई और खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। घटना के बाद रामगढ़ थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वहीं लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां दो जनों की हालत खतरे से बाहर है, वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रैफर कर दिया गया है।
Published on:
30 Jul 2019 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
