23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खैरथल मंडी : सरसों की बढ़ी आवक, रोज आ रहे 25 हजार कट्टे मंडी में देर रात तक चलता है काम

व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Apr 17, 2023

खैरथल मंडी : सरसों की बढ़ी आवक, रोज आ रहे 25 हजार कट्टे मंडी में देर रात तक चलता है काम

खैरथल मंडी : सरसों की बढ़ी आवक, रोज आ रहे 25 हजार कट्टे मंडी में देर रात तक चलता है काम

खैरथल. राज्य की बडी मंडियों में शुमार खैरथल की अनाज मंडी में इन दिनों सरसों की आवक परवान पर है। सोमवार को लगभग 25 हजार कट्टों की आवक होने से व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी।

व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल, जगदीश डाटा आदि ने बताया कि इस समय मंडी में चारों ओर सरसों की ढेरियां नजर आती है। किसान रोजाना सरसों ला रहे हैं। इन दिनों सरसों के भाव 4550 से 5250 रुपए प्रति क्विंटल है।
कई क्षेत्रों से आ रहा माल

सरकार की ओर से आसपास में अनेकों स्थानों पर मंडी यार्ड बनाने के बाद भी किशनगढ़, तिजारा, मुंडावर, बहरोड़, ततारपुर, घाटला, पढ़ीसल, जिंदोली, चन्दौली आदि क्षेत्रों से माल आ रहा है। जिसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण है कि खैरथल की मंडी में किसान का माल आने के फौरन बाद छनाई, तुलाई के बाद किसान की मौजूदगी में खुली बोली द्वारा बेचा जाता है। जिस पर भी किसान को भाव सही नहीं लगने पर वह माल वापस ले जा सकता है। माल बिकने के बाद तुरंत नकद या चेक से भुगतान कर दिया जाता है।
भाव की उम्मीद में रोका माल

व्यापारियों ने बताया कि भावों की तेजी की उम्मीद में किसानों ने अपनी उपज को रोक भी लिया। पिछले दिनों बेमौसम की बरसात से भी सरसों की फ़सल को नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर सरसों में तेल की मात्रा भी कम बैठ रही है। कुछ सरसों दागी भी हो गईं है।