14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन: खैरथल थाना पुलिस की कार्रवाई, गेहूं की बोरियों में अवैध शराब ले जा रहे दो हिस्ट्रीशीटर पकड़े

खैरथल थाना पुलिस ने अवैध जब्त कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Apr 25, 2020

Khairthal Police Arrest Two History Sheeters While Smuggling Liquor

लॉक डाउन में खैरथल थाना पुलिस की कार्रवाई, गेहूं की बोरियों में अवैध शराब ले जा रहे दो हिस्ट्रीशीटर पकड़े

अलवर. भिवाड़ी पुलिस जिले की खैरथल थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनू गुर्जर गैंग के दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है ।

खैरथल थानाधिकारी दारासिंह ने बताया कि भिवाड़ी एसपी अमनदीप सिंह कपूर, नीमराणा एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा एवं किशनगढ़बास पुलिस उपाधीक्षक ताराचंद चौधरी के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर खैरथल थाना पुलिस की एक विशेष टीम थाना अधिकारी के नेतृत्व में गठित की गई। थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार में बदमाश शराब को भरकर ले जा रहे हैं, जिसको लेकर खैरथल थाना पुलिस की टीम ने स्विफ्ट कार को रुकवाने का प्रयास किया। बदमाशों ने कार को दूसरी ओर लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से बदमाश भागने में कामयाब नहीं हो सके।

पुलिस ने कार से दो बदमाशों को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपने आप को हेमसिंह गुर्जर उर्फ शाका व हेमन्त उर्फ काला जाट बताया।दोनों ने खुद को सोनू गुर्जर गैंग का सदस्य होना बताया है।

पहले भी मामले दर्ज

पुलिस ने दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया तो जानकारी में आया कि पूर्व में भी इन पर कई मामले मुंडावर ,शिवाजी पार्क अलवर व खैरथल थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों से कार में भरकर ले जाई जा रही शराब और एक पिस्टल को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने शराब ले जाने के लिए पुलिस को चकमा देते हुए शातिराना तरीका ईजाद कर अनाज के कट्टो में शराब को इस तरीके से भर रखा था कि लोगो को यह लगे कि कट्टो में गेंहू भर रखा हो। पुलिस ने 16 शराब के कट्टो में भरी करीब 800 लीटर शराब को जब्त किया है। पुलिस दोनों ही बदमाशों से गहनता से पूछताछ कर रही है।इनसे अन्य वारदातों की जानकारी ली जा रही है ।घटना में प्रयुक्त कार टेक्सी नम्बर एच आर 66 ए 6497 की है।सम्भवतः वह कार भी चोरी की हुई है।जिसके लिए पुलिस कार भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है ।

थानाधिकारी ने बताया कि दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जो जेल से छूटते ही अपराध जगत में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए अवैध रूप से शराब बेचने ,मारपीट ,लूटपाट ,हत्या के प्रयास ,फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते है ।