खेलो इंडिया: खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल, पहले साल 30 चयनित होंगे
अलवर. केन्द्र सरकार की ओर से अव्वल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए खेलों इंडिया स्कीम शुरू की गई है। इसके लिए प्रदेशभर में 32 केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें एक केन्द्र इंदिरा गांधी स्टेडियम भी शामिल है। स्टेडियम के साई हॉस्टल से एथलेटिक्स व बॉक्सिंग खेल जाने के बाद फिर से उम्मीद जगी है कि अलवर के खिलाड़ियों को एथलेटिक्स खेलों के लिए प्रशिक्षण मिलेगा। खेलों इंडिया के लिए रविवार को स्टेडियम में ट्रायल हुए। चयनित खिलाड़ियों का परिणाम सोमवार को जारी किया जाएगा।
इतने खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
स्टेडियम में चार खेलों के लिए ट्रायल हुआ। इसमें 250 खिलाड़ियों ने ऑफलाइन पंजीयन करवाया और ट्रायल में शामिल हुए। खेलों इंडिया केन्द्र के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन होगा। इसमें 15 महिला खिलाड़ी और 15 पुरुष खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। चयनित होने वाले खिलाड़ियों को सरकार की ओर से हर सुविधा दी जाएगी। खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल खेलों के लिए तैयार किया जाएगा। खिलाड़ियों को मुफ्त प्रशिक्षण, खेल किट, बाहरी जिलों में खेलने जाने के लिए सरकार की ओर से किराया और सुविधाओं को प्रावधान किया गया है। इन खेलों में रनिंग, जम्प, थ्रो, वॉक को शामिल किया गया है। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा, साई इंचार्ज शिव कुमार सैनी, कोच सुरेन्द्र सिंह, भगवान सैनी, रामफल सैनी, विक्रम, कमला यादव, संजीव, अजीत आदि मौजूद रहे।