19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

51 किसानों का किया सम्मान…देखे वीडियो

पीएम मोदी की ओर से चलाई गई किसान सम्मान योजना के तहत अलवर जिले के अलावड़ा कस्बे में किसानों का सम्मान किया गया। इस दौरान किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

Google source verification

अलावड़ा (अलवर) . कस्बा के मिलकपुर रोड स्थित बगीचे वाले हनुमान मंदिर पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चलाई गई किसान सम्मान योजना में लाभार्थी किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगदीश सैनी उर्फ छोटू सैनी रहे। अध्यक्षता गोरधन सिसोदिया, पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, ज्ञानदेव आहूजा आदि ने भारत माता की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

समारोह में योजना का लाभ लेने वाले 51 किसानों को मंच पर प्रशस्ति-पत्र देखकर सम्मान किया। अतिथियों ने किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित जनहित की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। किसानों की आय को मजबूत करने के लिए योजनाएं लागू की। केंद्र सरकारी की नीतियों के बारे में भी बताया।

आहूजा ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और पेपर लीक होने के आरोप लगाए। कहा कि गहलोत सरकार के समय 17 में से 11 बार पेपर लीक हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों की ओर से भाजपा का दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया।