अलवर

कृष्णा को आंखों से नहीं दिखता, फिर भी रचा इतिहास… 12वीं में हासिल किए 99.2% अंक

कृष्णा शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी कमी रास्ता नहीं रोक सकती।

less than 1 minute read
May 14, 2025

कृष्णा शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी कमी रास्ता नहीं रोक सकती। अलवर के आरआर कॉलेज के फिजिक्स विभाग की प्रोफेसर डॉ. कमलेश शर्मा के बेटे कृष्णा शर्मा ने आंखों की कमजोरी के बावजूद कक्षा 12वीं में 99.2 फीसदी अंक प्राप्त कर सभी को चौंका दिया है।

रेलवे स्टेशन के समीप एक सोसायटी में रहने वाले माउंट लिट्रा जी स्कूल के छात्र कृष्णा को भूगोल, राजनीति विज्ञान, आईटी और फाइन आर्ट जैसे विषयों में शत-प्रतिशत अंक मिले हैं। खास बात यह है कि उसे आंखों से पूरी तरह से उत्तर पत्रक नहीं दिखाई देता, लेकिन मां की मदद और अपनी मेहनत से उसने यह उपलब्धि हासिल की।

डॉ. कमलेश शर्मा बेटे के लिए इंटरनेट से पढ़ाई सामग्री डाउनलोड कर ऑडियो फॉर्म में तैयार करती थीं। कृष्णा रोज़ाना 15 घंटे ऑडियो के जरिए पढ़ाई करता था। वह यूट्यूब पर ऑडियो बुक्स भी सुनता है। कृष्णा का कहना है, "मैं जानता था कि सफलता पाने के लिए मुझे दूसरों से दोगुनी मेहनत करनी होगी, इसलिए दिन-रात एक कर दिए।"

कृष्णा का सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाकर देश की सेवा करना है। उसकी सफलता न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे रीवा जिले के लिए गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें:
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: अलवर की अदिति राजोरिया ने कला संकाय में हासिल किए 99.4% अंक

Published on:
14 May 2025 12:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर