अलवर. नगर परिषद व यूआईटी कच्ची बस्तियों के पट्टों पर कुंडली मारकर बैठे हैं। पिछली जनसुनवाई के दौरान पट्टों की आई शिकायतों का जवाब लेकर इस बार अधिकारियों को पहुंचना था लेकिन जवाब नहीं लाए। इस पर डीएम जितेंद्र सोनी ने भी नाराजगी जाहिर की। यही नहीं लोगों की शिकायतों का निस्तारण भी नहीं हो पा रहा है जबकि डीएम ने निर्देश भी दे दिए। लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। 270 से अधिक शिकायतें पहुंचीं।
सामूला में करवाई जाए सफाई, अतिक्रमण हटवाएं
राजस्व, यूआईटी, पंचायती राज, जलदाय विभाग, विद्युत, नगर परिषद, पुलिस, रसद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा, श्रम विभाग आदि से जुड़ीं शिकायतें पहुंचीं। मुण्डावर व गांव जालपीवास में आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, खैरथल की नानक कॉलोनी में मकान व दुकान पर अतिक्रमण हटवाने, टपूकडा के ग्राम कारौली में भूमि दिलवाने, लक्ष्मणगढ के मूर्ति मंदिर में अतिक्रमण हटाने, अलवर के फौजी कॉलोनी में प्लॉट पर अतिक्रमण हटाने आदि की शिकायतें आईं। इसके अलावा सामूला के पट्टे जारी न करने की भी शिकायतें आईं। सामूला में सफाई न होने का मुद्दा भी उठा। लोगों ने कहा कि सफाई नहीं होती।
14 पंचायत सहायकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
जनसुनवाई के दौरान डीएम ने 14 पंचायत सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर ङ्क्षसह छिल्लर भी रहे। इसके अलावा छात्रावासों के विद्यार्थियों को टेबल व कुर्सी मुहैया कराने पर हैवल्स कंपनी के अधिकारियों को सम्मानित किया।
पानी का बढ़ रहा संकट, करें निस्तारण
जनसुनवाई के दौरान पानी से जुड़ी शिकायतें पहुंचीं। लोगों ने कहा कि गर्मी में संकट खड़ा हो रहा है। वार्ड नं. 52 में अमृत जल योजना के तहत पेयजल लाइन डलवाने की मांग की गई। स्कीम नं. 8 व शिव नगर में पेयजल सप्लाई कराने, लक्ष्मणगढ के ग्राम बूटियाना में नल कनेक्शन आदि की शिकायतें आईं। लोगों ने कहा कि स्थिति विकराल होने से पहले संभाल ली जाए। एमपी लैड, एमएलए लैड के तहत बोङ्क्षरग चालू करने के निर्देश डीएम ने दिए। नगर परिषद, यूआईटी को नियमानुसार पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।
डीएम से नहीं मिलने दिया दिव्यांग को
जिला परिषद में हुई जनसुनवाई के दौरान बानसूर से दिव्यांग होशियार ङ्क्षसह को डीएम से नहीं मिलने दिया। उनका कहना है कि उन्हें स्कूटी की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया है लेकिन अधिकारी उन्हें स्कूटी वाला रिक्शा देना चाहते हैं।
चारागाह की जमीन पर हो गया कब्जा
चारागाह की जमीन पर दूसरे गांव के लोगों ने कब्जा कर लिया। जनसुनवाई में कई बार शिकायत की लेकिन समस्या हल नहीं हुई, अब फिर से आए हैं।
— लीलाराम, गवाडा सिरा, थानागाजी
चिरंजीवी योजना के लिए लगा रहे दौड़
चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई बार अधिकारियों के पास गए। जनसुनवाई में भी आए थे। अब फिर से दौड़ लगानी पड़ी।
– गिरधारी लाल बावरिया, नारायणपुर
कब्जा नहीं हटा
ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर शिकायत लेकर पहुंचा। सीएम ने भी आदेश किए लेकिन मेरी जमीन से कब्जा नहीं हटवा पाए। आज फिर आया हूं लेकिन पर्ची न बनने के कारण अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो पाई।
— मनोहर लाल, मकड़ावा, कोटकासिम