6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नए जिलों के गठन के बाद शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए मची खलबली

Rajasthan New Districts: प्रदेश में नए जिलों के गठन से कोई खुश है तो कोई निराश। किसी ने पसीना बहाकर अपने इलाकों को चमकाया, लेकिन उसका लाभ अब दूसरे जिलों के लोग उठाएंगे। अलवर जिले में दो नए जिलों का गठन करने से ऐसा ही कुछ शिक्षा विभाग के साथ हुआ है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Kirti Verma

Jul 01, 2023

rajasthan map

अलवर.पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। Rajasthan New Districts: प्रदेश में नए जिलों के गठन से कोई खुश है तो कोई निराश। किसी ने पसीना बहाकर अपने इलाकों को चमकाया, लेकिन उसका लाभ अब दूसरे जिलों के लोग उठाएंगे। अलवर जिले में दो नए जिलों का गठन करने से ऐसा ही कुछ शिक्षा विभाग के साथ हुआ है। विभाग के कुल 2842 स्कूलों में से करीब 1500 स्कूल दूसरे जिलों में जाने के आसार हैं। वहीं 1300 से अधिक यहां बचेंगे। ऐसे में मूल जिले से ज्यादा स्कूल दूसरे जिले के खाते में जाएंगे। इन स्कूलों को संवारने के लिए शिक्षकों ने मेहनत की थी।

राज्य सरकार की ओर से जल्द ही नए जिलों का परिसीमन जारी किया जाएगा। इस कारण शिक्षकों में हडकंप मचा है कि कहीं उनका तबादला न हो जाए। जानकारों का कहना कि शिक्षक परिसीमन जारी होने से पूर्व ही अपने तबादले का जुगाड़ लगाने में जुट गए हैं। सरकार की ओर से बड़ी संख्या में शिक्षकों के तबादले किए जाने की चर्चा है। कारण है कि नए जिलों में इन्हीं शिक्षकों में से नियुक्ति की जाएगी।

ऐसे मुहैया कराए थे संसाधन
शिक्षा विभाग ने खैरथल, बानसूर से लेकर कई इलाकों के स्कूलों को अच्छा चमकाया था। वहां पर पर्याप्त स्टाफ रखा। शिक्षा की गुणवत्ता से लेकर सुविधाएं मुहैया कराने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। अब विभाग की यह विरासत दूसरे जिले संभालेंगे। बच्चों की संख्या भी यहां कम होगी। दूसरे जिलों के विद्यार्थियों के दाखिले वहां होंगे।

यह भी पढ़ें: साल में दो बार होगा इंक्रीमेंट, युवाओं को मिलेंगे नौकरी के अवसर, अब नए जिलों के गठन को लेकर आई ये बड़ी खबर


इस तरह से हो सकता है बटवारा
राज्य सरकार की ओर से राज्य में नए जिलों की घोषणा कर कई पुराने जिलों को बांटा गया है। अलवर जिले के 16 ब्लॉकों को तीन टूकडो़ं में बांटा गया है। बताते हैं कि खरैथल जिले में खरैथल, तिजारा, किशनगढ़बास, मुंडावर, कोटकासिम शामिल हो सकते हैं। अलवर जिले में रैणी, राजगढ़, कठूमर, लक्ष्मणगढ़, गोविन्दगढ़, मालाखेड़ा, उमरैण, थानागाजी, राजगढ़ को शामिल किया जा सकता है। वहीं कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बहरोड़, बानसूर, नीमराणा को शामिल किया जा सकता है। इसमें अलवर में 16 ब्लॉकों में से 9 ब्लॉकों को शामिल किया जा सकता है।

राज्य सरकार की ओर से जिलों के बटवारों के बाद बनने वाले नए सभी जिलों में अलग- अलग शिक्षा विभाग के कार्यालय बनाए जाएंगे। साथ ही सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं को भी बटवारा हो जाएगा।
मुकेश किराड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी , अलवर

ब्लॉक स्कूल

लक्ष्मणगढ़ 129

मालाखेड़ा 134

गोविन्दगढ़ 103

कठूमर 211

रैणी 135

राजगढ़ 210

रामगढ़ 225

थानागाजी 241

उमरैण 166

खैरथलब्लॉक स्कूल

मुंडावर 177

किशनगढ़बास 190

कोटकासिम 110

तिजारा 291

कोटपूतली -बानसूरबानसूर 240

बहरोड़ 108

नीमराणा 110

यह भी पढ़ें : आने वाली हैं दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं, युवा अभ्यर्थी हो जाएं तैयार