18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर गांव-ढाणी तक पहुंचने के लिए नेेता बहा रहे पसीना, रात को भी दौरे

विधानसभा चुनाव के चलते नेता हर गांव-ढाणी तक पहुंचकर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। नेता चाहते हैं कि मतदाताओं को वह सपने दिखा सकें लेकिन लोग अपने पत्ते नहीं खोल रहे। फिलहाल नेताओं के सामने चुनौती घर-घर पहुंचने की है। जिले का क्षेत्रफल काफी लंबा-चौड़ा है। विधानसभाओं का परिसीमन भी बड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Nov 04, 2023

हर गांव-ढाणी तक पहुंचने के लिए नेेता बहा रहे पसीना, रात को भी दौरे

हर गांव-ढाणी तक पहुंचने के लिए नेेता बहा रहे पसीना, रात को भी दौरे

विधानसभा चुनाव के चलते नेता हर गांव-ढाणी तक पहुंचकर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। नेता चाहते हैं कि मतदाताओं को वह सपने दिखा सकें लेकिन लोग अपने पत्ते नहीं खोल रहे। फिलहाल नेताओं के सामने चुनौती घर-घर पहुंचने की है। जिले का क्षेत्रफल काफी लंबा-चौड़ा है। विधानसभाओं का परिसीमन भी बड़ा है। ऐसे में नेता दिन के अलावा रात को भी दौरे कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव 25 नवम्बर को हैं। मतदान में अब 22 दिन शेष रहे हैं। अलवर जिले में 11 विधानसभा हैं। लगभग इन सभी विधानसभाओं में प्रमुख दलों की ओर से प्रत्याशियों को टिकट का वितरण कर दिया है। अब प्रत्याशियों के पास गिने-चुने दिन शेष हैं । प्रत्याशियों की ओर से अपनी- अपनी विधानसभा क्षेत्रों घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्याशी अपने से मतदाताओं को जोड़ने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
इस तरह से है आंकड़ा
अलवर का कुल क्षेत्रफल 8,380 वर्ग किमी है। इसमें 8,146.42 वर्ग किमी ग्रामीण क्षेत्र और 233.58 वर्ग किमी शहरी क्षेत्र फैला हुआ है। अलवर में गांवों की संख्या करीब 2,021 गांव हैं। वहीं अलवर जिले की 11 विधानसभाओं में 27 लाख 38 हजार 779 मतदाता हैं। इसमें पुरुषों की संख्या 14 लाख 48 हजार 393 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 90 हजार 386 है।