22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली और धुलंडी पर गटक गए सात करोड़ की शराब

अलवर. होली और धुलंडी पर अलवरवासियों का सुरा प्रेम जबरदस्त सिर चढ़कर बोला। सुरा प्रेमी दो दिन में ही 7 करोड़ रुपए की शराब गटक गए। हालांकि त्योहार पर अधिक बिक्री से आबकारी विभाग के खजाने भरे हैं, लेकिन अलवर जिले में शराब बिक्री का यह आंकड़ा चिंताजनक और चौंकाने वाला भी है। अलवर जिले में आबकारी विभाग से पंजीकृत 293 शराब की दुकानें हैं। जिन पर विभाग के अंग्रेजी शराब के 2 और देशी शराब के 5 डिपो के माध्यम से शराब की सप्लाई होती हैं। होली और धुलंडी पर शराब की जबरदस्त बिक्री होने की संभावना को देखते हुए

2 min read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Mar 10, 2023

होली और धुलंडी पर गटक गए सात करोड़ की शराब

होली और धुलंडी पर गटक गए सात करोड़ की शराब

अलवर. होली और धुलंडी पर अलवरवासियों का सुरा प्रेम जबरदस्त सिर चढ़कर बोला। सुरा प्रेमी दो दिन में ही 7 करोड़ रुपए की शराब गटक गए। हालांकि त्योहार पर अधिक बिक्री से आबकारी विभाग के खजाने भरे हैं, लेकिन अलवर जिले में शराब बिक्री का यह आंकड़ा चिंताजनक और चौंकाने वाला भी है।

अलवर जिले में आबकारी विभाग से पंजीकृत 293 शराब की दुकानें हैं। जिन पर विभाग के अंग्रेजी शराब के 2 और देशी शराब के 5 डिपो के माध्यम से शराब की सप्लाई होती हैं। होली और धुलंडी पर शराब की जबरदस्त बिक्री होने की संभावना को देखते हुए शराब ठेकेदारों ने एक मार्च से ही अपनी दुकानों में शराब की पेटियों का स्टॉक भरना शुरू कर दिया था। होली और धुलंडी पर जिलेभर में शराब की दुकानों पर ग्राहकों की कतारें लगी रही।

इन दो दिनों में सुबह 10 से लेकर रात 8 बजे तक दुकानों के आगे से ग्राहकों की भीड़ नहीं हटी। आबकारी विभाग आंकड़ों के मुताबिक जिले में शराब ठेकेदारों ने आबकारी के डिपो से 1 से 7 मार्च तक कुल 7 करोड़ 81 लाख 91 हजार 54 रुपए का माल उठाया।

होली और धुलंडी पर दो दिन में जिले में आबकारी की पंजीकृत दुकानों से करीब 7 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री होने का अनुमान है। वहीं, धुलंडी पर शराब पार्टी के लिए दो अस्थाई लाइसेंस भी लिए गए।

अभी 235 करोड़ रुपए का लक्ष्य शेष : जिले में होली और धुलंडी पर शराब की अधिक बिक्री से भले ही आबकारी विभाग खुश हो रहा है, लेकिन चालू वित्तीय वर्ष के टारगेट को पूरा करने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं।

जिले में आबकारी विभाग की पंजीकृत दुकानों से 7 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई हो, लेकिन जिले में शराब की बिक्री का हकीकत आंकड़ा इससे दोगुना है। होली और धुलंडी पर जिले में अवैध शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से हुई। अवैध शराब कारोबारियों ने अवैध ब्रांच के माध्यम से शराब बेची। वहीं, काफी अवैध शराब कारोबारियों ने होली और धुलंडी को देखते हुए हरियाणा मार्का शराब की तस्करी कर स्टॉक कर लिया था और हरियाणा मार्का शराब खूब बेची। इससे राजस्थान सरकार को राजस्व का नुकसान भी हुआ।

लक्ष्य पूर्ति के प्रयास जारी

जिले में होली और धुलंडी पर करीब 7 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री होने का अनुमान है। वित्तीय वर्ष में राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति के लिए विभाग की ओर से विशेष प्रयास जारी है। इसके लिए शराब ठेकेदारों को भी गारंटी का माल उठाने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

- ओपी सहारण, जिला आबकारी अधिकारी, अलवर।

जमकर हुई शराब की बिक्री