जानकी के हुए भगवान जगन्नाथ : वरमाला उत्सव का साक्षी बना अलवर … देखें फोटो गैलेरी ….
बूढ़े जगन्नाथजी की 11 सौ दीपकों से हुई महाआरतीपुराना कटला जगन्नाथ मंदिर में विराजमान बूढे जगन्नाथजी के दर्शनों के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। मंदिर में भक्तों की ओर से प्रतिदिन भजन संख्या का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से 11 सौ दीपकों से बूढ़े जगन्नाथजी महाराज की आरती की गई।