18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को भा रही कम लागत प्याज भंडारण योजना

जिले में 184 किसानों ने ही लिया फायदा

2 min read
Google source verification
किसानों को भा रही कम लागत प्याज भंडारण योजना

किसानों को भा रही कम लागत प्याज भंडारण योजना


अलवर. राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कम लागत प्याज भंडारण योजना में जिले के किसान भी आवेदन कर रहे है। प्याज की फसल को नुकसान से बचाने के लिए सरकार प्याज भंडार गृह के लिए प्रत्येक किसान को 50 प्रतिशत का अनुदान दे रही है। भंडार गृह के लिए इस सत्र में जिले के 115 किसानों ने आवेदन किया है। सरकार ने प्रत्येक जिले में 25 भंडारण गृह लगाने का लक्ष्य रखा है। भंडार ग्रह योजना से किसानों को काफी फायदा होगा । लम्बे समय तक प्याज की फसल को सुरक्षित रखना सबसे अधिक कठिन कार्य होता है। बरसात के मौसम में प्याज की फसल सबसे अधिक प्रभावित होती है। प्याज को सुखाने के लिए किसी हवादार स्थान की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे प्याज खराब नहीं हो। भंडार गृह को बांस व टिन के माध्यम से बनाया जाता है। सरकार की इस योजना से किसानों को फायदा होगा।
इस तरह से करें आवेदन
कम लागत प्याज भंडारण योजना का फायदा लेने लिए किसान के पास कम से कम दो बीघा भूमि का स्वामित्व हो चाहिए तथा साथ में प्याज की खेती करता हो। इसमें आवेदन के लिए किसान का जनाधार , आधार कार्ड की प्रति , जमाबन्दी व नवीनतम फोटो राज किसान साथी पोर्टल पर अथवा अपने नजदीक कृषक परीक्षक , सहायक कृषि अधिकारी , उपनिदेशक उद्यान कार्यालय पर इच्छुक किसान आवेदन करवा सकता है।
इतना मिलता है अनुदान : कम लागत प्याज भंडारण योजना में भंडार गृह के लिए 1.75 लाख पर 50 प्रतिशत पर अधिकतम 87 हजार 500 रुपए का अनुदान दिया जाता है।
ये क्षेत्र है भंडारण गृह लगाने में आगे
जिले में प्याज की उपज वाले स्थानों में उमरैण, किशनगढ़बास, तिजारा, मुण्डावर व रामगढ़ में सबसे ज्यादा उपज होती है। इसके लिए भंडारण गृह के लिए इन स्थानों के आवेदन आए है।
आवेदन कम आए
उद्यान विभाग अलवर के सहायक निदेशक लीला राम जाट का कहना है कि जिले के किसानों का इस साल प्याज का भाव कम होने पर आवेदन कम आए हैं। इस बार प्याज के भाव कम होने से किसान परेशान है।