20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

विधिक अधिकारों के प्रति किया जागरूक

विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ

Google source verification


अलवर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राष्ट्रीय महिला आयोग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के अध्यक्ष हरेन्द्र ङ्क्षसह के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति राजगढ़ की ओर से विश्व महिला दिवस सप्ताह के तहत राजगढ़ कस्बे के पंचायत समिति सभागार में विधिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल ने की।

उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश मीना ने सरकार की योजनाओं तथा विधिक जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नमृता पारीक ने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में महिलाओं की महत्ती भूमिका हैं। उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। महिला-पुरुष एक-दूसरे के पूरक हैं। अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्षित शर्मा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी । अधिवक्ता अलका सैनी, अधिवक्ता महेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रीति विजय, पदमा गोयल, मीना खण्डेलवाल, रेखा रानी गुप्ता, कृष्णा अग्रवाल, रेणु जिनेन्द्र जैन, तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव मनोज कुमार गुप्ता, रामकिशन सैनी, विजेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र गुर्जर,सूरज रैबारी,उमेश शर्मा, दीनदयाल सैनी, सन्तोष शर्मा सहित करीब अस्सी महिलाएं मौजूद रहीं ।