18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाताओं को किया जागरूक, शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

स्वच्छ लोकतंत्र के लिए योग्य, ईमानदार एवं क्षेत्र के प्रति समर्पित रहने वाले एवं निष्पक्ष व्यक्ति का चुनाव जरूरी है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव में अधिक-अधिक मतदान को हम नवाचार से परिवारजनों, मतदाताओं को अधिक-अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Oct 29, 2023

मतदाताओं को किया जागरूक, शत प्रतिशत वोङ्क्षटग की दिलाई शपथ

मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाते हुए।

राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत शनिवार को राजगढ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलेई स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मौजूद जनप्रहरी नगरपालिका राजगढ के पूर्व वाईस चेयरमैन प्रदीप शर्मा ने मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने, स्वच्छ एवं ईमानदार छवि वाले व्यक्ति को चुनने क्षेत्र के प्रति समर्पित रहने वाले उम्मीदवार को वोट देने सहित अधिक-अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों को दिलाई। विद्यालय के ङ्क्षप्रसिपल अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र के लिए योग्य, ईमानदार एवं क्षेत्र के प्रति समर्पित रहने वाले एवं निष्पक्ष व्यक्ति का चुनाव जरूरी है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव में अधिक-अधिक मतदान को हम नवाचार से परिवारजनों, मतदाताओं को अधिक-अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही। इसके बाद राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत जागरूकता रैली को अलेई ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश कुमार मीना ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर थामें विद्यार्थी रैली में शामिल हुए।


रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत वोङ्क्षटग करने के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होकर वापस विद्यालय परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संस्था प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा, कलेशान ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि महेश कुमार मीना, स्वीप प्रभारी रामफूल मीना, बीएलओ सोनू जांगिड, पप्पूराम मीना, पीटीआई बीना सैनी, ललिता मीना, नीता परमार, दिनेश मीना, सरिता शर्मा, आभा जैन, सुरभि शास्त्री, छोटेलाल सैनी, बाबूलाल सैनी सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।