
बानसूर (अलवर). हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव लाडपुर में 4 दिन पहले एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार खुलासा करते हुए महिला के पति सहित उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। पति ने ही प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी।
बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि 7 जुलाई को गांव लाडपुर निवासी अनिता देवी यादव (27) का शव खेत में पड़ा हुआ मिला था। परिजनों की ओर से हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर तकनीकी सहायता एवं साइबर सेल की मदद से अनिता के पति गांव गोठड़ा थाना तिजारा निवासी प्रमिल यादव उसकी प्रेमिका मंजू कंवर नीमराना को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में बानसूर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल देवी सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार एवं पुष्पेंद्र का विशेष सहयोग रहा। अनिता पिछले 15 दिनों से अपने पीहर गांव लाडपुर में रह रही थी। मृतका की शादी 2016 में हुई थी उसके व दो बेटियां हैं।
प्रेमिका से संबंधों को चलते पत्नी को हटाया रास्ते से
डीएसपी ने बताया कि आरोपी प्रमिल यादव के प्रेमिका नीमराणा निवासी मंजू कंवर से पिछले छह माह से अवैध संबंध थे। कई दिनों से प्रेमिका के साथ अवैध संबंधों के बारे में जानकारी के बाद पत्नी के साथ अनबन चल रही थी। दोनों ने ही मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने की ठानी और योजना बनाकर प्रमिल ने 5 जुलाई को रात साढ़े 9 बजे गांव लाडपुर पहुंचकर फोन कर अपनी पत्नी को घर से बाहर बुलाया और दूर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर शव को खेत में पटक कर मौके से फरार हो गया।
गौरतलब है कि मृतका अनिता का शव 7 जुलाई को लाडपुर के पास एक खेत में पड़ा हुआ मिला था। मृतका 5 जुलाई को घर से लापता हुई थी। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने 6 जुलाई को हरसौरा पुलिस थाने में अपहरण एवं मारपीट का मामला दर्ज कराया था, वहीं पति पर हत्या की आशंका भी जताई थी।
Published on:
11 Jul 2022 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
