जिसमें जिले के मुख्य कलाकारों ने भपंग, रावण हत्था एवं मयूर नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया कर अपनी कला प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि महल चौक स्थित मूसी महारानी की छतरी पर भी अनेकों कार्यक्रमों का अयोजन किया गया जिसमें जेडी एण्ड ग्रुप के द्वारा चरी नृत्य, नूरदीन मेवाती द्वारा भोर गीत, मयूर नृत्य तथा रिम भवाई की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही कंपनी बाग में एक शाम अलवर के नाम में कलाकारों की प्रस्तुति पर पर्यटक देर तक झूमते रहे। मंच संचालन कर रहे धीरज उपाध्याय ने लाफ्टर शो दर्शकों को खूब हंसाया।