
अलवर: महाविद्यालयों की शेष परीक्षाएं 21 से, 2 घंटे की होगी परीक्षा, 3 प्रश्न सही करने पर विद्यार्थी हो जाएंगे पास
अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष की शेष परीक्षाएं 21 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक परीक्षाओं का टाइम-टेबल सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर परीक्षाओं के नियम में बदलाव किए गए हैं। इस बार 3 घंटे की जगह 2 घंटे की परीक्षा होगी। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो इसलिए परीक्षाएं तीन पारियों में आयोजित की जाएंगी, जिनका समय सुबह 8 से 10, 11.30 से 1.30 और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे निर्धारित किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने बताया कि परीक्षा में विद्यार्थियों को 20-20 अंक के तीन प्रश्न ही हल करने होंगे। इस बार प्रत्येक सेक्शन या यूनिट से प्रश्न हल करने की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। परीक्षार्थियों को पूरे प्रश्न पत्र में से कोई भी 3 प्रश्न हल करने की छूट होगीम इन्हीं तीन प्रश्नों से मिलने वाले अंक का औसत जोडकऱ फिर 100 में से अंक दिए जाएंगे।
परीक्षाओं के बाद जल्द आएगा परिणाम
कुलपति ने बताया कि 21 मार्च से स्नतक में बीए, बी.कॉम और बी.एससी की परीक्षाएं प्रारम्भ होंगी। जल्द ही स्नातकोत्तर परीक्षाओं की समय सारणी जारी की जाएगी। फिर विधि और बी.एड की परीक्षाएं आयोजित होंंगी। बी.कॉम और बी.एससी परीक्षाओं का परिणाम अक्टूबर अंत तक घोषित होगा। इसके बाद बीए और अन्य परीक्षाएं संपन्न होने के 2 सप्ताह बाद उनका परिणाम भी घोषित किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 2-3 दिन पूर्व प्रवेश पत्र विश्विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। शेष प्रायोगिक परीक्षाएं देने के लिए सेंटर पर आने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रैक्टिकल फाइल महाविद्यालय में ही जमा करानी होगी। इनका मूल्यांकन महाविद्यालय स्तर पर प्रायोगिक रिकॉर्ड के आधार पर किया जाएगा।
कोरोन सम्बंधित परेशानी तो बाद में होगी परीक्षाएं
राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अगर कोई विद्यार्थी या उसके परिजन कोरोना संक्रमित हो जाते हैं अथवा क्वारंटीन अवधि में होते हैं तो उनके लिए विश्वविद्यालय की ओर से बाद में विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर व ई-मेल आइडी जारी की जाएगी। विद्यार्थी को आपात स्थिति की सूचना और प्रमाण विश्वविद्यालय को देना होगा। कुलपति ने बताया कि हर पारी के बाद परीक्षा कक्ष को सेनेटाइज करवाया जाएगा और परीक्षा शुरू होने और समाप्त होने के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराई जाएगी। परीक्षा में मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा।
40 हजार 700 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
मत्स्य विश्वविद्यालय में इस वर्ष होने वाली परीक्षाओं में 40 हजार 700 विद्यार्थी नामांकित हैं, जिनमें से स्नातक विषयों के 25 हजार 307, स्नतकोत्तर में 7 हजार 985, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 73, पीजी डिप्लोमा में 52, एलएलबी में 420, एलएलएम में 48 और बी.एड में 6 हजार 815 विद्यार्थी शामिल हैं।
Published on:
13 Sept 2020 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
