19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के साए के बीच मत्स्य विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कल से, कोरोना संक्रमित की बाद में परीक्षा

मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 21 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही है इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Sep 20, 2020

Matsya University UG Exams Will Start From 21st September

कोरोना के साए के बीच मत्स्य विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कल से, कोरोना संक्रमित की बाद में परीक्षा

अलवर. कोरोना काल में मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 21 सितम्बर से शुरू होकर 3 नवंबर तक चलेंगी। इसी बीच स्नातकोत्तर, विधि और बी.एड की परीक्षाएं भी प्रारम्भ होंगी। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाओं की आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षाओं के लिए जिलेभर में 32 परीक्षा केंद बनाए गए हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए परीक्षा 3 पारियों में कराई जा रही है। इस बार 3 घंटे के बजाय 2 घंटे की परीक्षा होगी। विद्यार्थियों को पूरे पेपर के 3 प्रश्नों के उत्तर लिखने हैं। इसमें सेक्शन और यूनिट की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है।

कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों की बाद में परीक्षा

अगर परीक्षाओं के बीच विद्यार्थी या उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित हो जाता है अथवा कोरोना सम्बन्धित अन्य उचित कारण जिसकी वजह से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाता तो उन्हें अपनी अंतिम परीक्षा समाप्ति के तीन दिवस के भीतर उचित प्रमाण पत्र दस्तावेज के साथ विश्वविद्यालय की ई-मेल rrbmualwar@gmail.com पर इसकी सूचना भेजनी होगी। विद्यार्थी दस्तावेज या प्रमाण पात्र विश्वविद्यालय में भी जमा करवा सकते हैं। यदि परीक्षा में उपस्थित न होने का उचित प्रमाण पत्र या दस्तावेज विश्वविद्यालय में उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो ऐसे परीक्षार्थियों को बाद में कोरोना के कारण आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

इन गाइड लाइन की पालना करनी होगी

कोरोना काल में हो रही परीक्षा में विद्यार्थियों को कुछ ख़ास गाइड लाइन की पालना करनी होगी। परीक्षा देने आने वाले विद्यार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। विद्यार्थी परीक्षा समाप्त होने पर विद्यार्थी अपनी सीट ना छोड़े।उन्हें प्रवेश पत्र में छपी निर्देशों की पालना करनी होगी। परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मस्क लगाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश व समाप्ति पर बाहर आने के समय लाइन में रहकर उचित दूरी की पालना करनी होगी।