
अलवर में यहां 40 फीट गहरी खान में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत, काफी मशक्कत के बाद गोताखारों ने निकाला शव
प्रतापगढ. कस्बे के समीपवर्ती झिरी गांव में रविवार सुबह बंद मार्बल की खान में भरे पानी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक शनिवार को अपने ससुराल सावंतसर गांव आया था।
थानाधिकारी विजय तिवाड़ी ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे झिरी सरपंच ललिता देवी ने दूरभाष पर युवक के डूबने की सूचना दी। राजपुरवास ताला निवासी मुकेश मीना (22) रविवार सुबह 8 बजे अपनी पत्नी के भाई और उसके दोस्तों के साथ नहाने के लिए बन्द पड़ी मार्बल खान में भरे पानी में नहाने गया था। बंद खान करीब 40 फीट गहरी थी, जिसमें पानी भरा था।
नहाते समय मुकेश खान की गहराई में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक मुकेश का ससुराल सावंतसर घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर है। वह शनिवार को अपने ससुराल आया था।
गोताखोर बुलाए, रात आठ बजे शव निकाला
खान में पानी कम नहीं होता देा एसडीएम ने गोताखोर टीम को बुलाया। शाम चार बजे से गोताखोर टीम खान में डूबे हुए युवक को तलाशना शुरू किया। रात करीब आठ बजे गोताखोर टीम ने मुकेश के शव को बाहर निकाल लिया। शव को प्रतापगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया। मृतक का सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।
सूचना पर अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही थानागाजी एसडीएम कैलाश शर्मा, तहसीलदार अनुराग हरित, सीईओ पुलिस ओमप्रकाश सहित प्रतापगढ़, टहला, थानागाजी, अलवर से पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय सरपंच ललिता देवी, कानूनगो अनिरुद्ध सिंह, पटवारी राजेश ने ग्रामीणों की मदद से खान में एकत्रित पानी को निकालने का प्रयास किया। दोपहर दो बजे तक बंद खान में पानी कम नहीं हुआ।
नहीं कोई चेतावनी
मार्बल की इस बंद खान में पानी भरा होने की वजह से कई लोग इसमें नहाने के लिए उतरते हैं। लोगों को इसकी गहराई का अंदाजा नहीं है। यहां ना तो कोई चेतावनी का बोर्ड लगा है, ना ही सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए हैं।
Published on:
06 Aug 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
