29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेधावी छात्र कर रहे लाभान्वित होने का इंतजार

लैपटॉप,साइकिल व गार्गी पुरस्कार योजना ठंडे बस्ते में : वर्तमान सत्र की परीक्षाएं भी हुई पूरीमेधावी छात्र कर रहे लाभान्वित होने का इंतजार   अलवर. राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक साल मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, साइकिल और गार्गी पुरस्कार वितरित किया जाता है लेकिन सरकार की ओर से चलाई तीन योजनाएं अब कागजों में दफन हो गई हैं। मेधावी छात्र-छात्राओं को न तो लैपटॉप मिला और न साइकिल। वो पिछले चार साल से आस लगाकर बैठे हैं कि इस बार तो शायद मिल जाए पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

May 06, 2023

मेधावी छात्र कर रहे लाभान्वित होने का इंतजार

मेधावी छात्र कर रहे लाभान्वित होने का इंतजार

साथ ही सत्र की भी परीक्षाएं हो चुकी हैं। परीक्षा का परिणाम भी शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। अब सवाल यह कि इस सत्र के योग्य छात्र-छात्राएं भी क्या इन योजनाओं से वंचित रह जाएंगे या उनको योजनाओं को लाभ मिलेगा।

इस तरह हुई थी योजना की शुरूआत : सरकार की ओर से मेधावी छात्रा-छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से जुडने के लिए सरकार ने फ्री लैपटॉप योजना की शुरूआत की। सत्र 2019, 2020, 2021 व 2022 के हजारों छात्र-छात्राएं फ्री लैपटॉप योजना से वंचित हैं। लैपटॉप का वितरण किए चार साल हो गए है।

छात्राओं को नहीं मिली साइकिल

राज्य सरकार की ओर से कक्षा 9वीं की छात्राएं जो अब दसवीं में आ गई, उन्हें साइकिल नहीं मिली हैं। वहीं 10वीं और 12 वीं पास करने वाली छात्राओं ने गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन तो किया मगर इसका कार्य भी ठंडे बस्ते में चल रहा है। स्कूल में गांव-ढाणियों व दूर-दराज से बालिकाएं आती हैं। उनको स्कूल तक पहुंचने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

फ्री लैपटॉप योजना कोरोना के कारण प्रभावित हुई। कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल दी जाएंगी। इसके लिए सरकार ने आवेदन मांगे हैं। - मुकेश किराड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी

Story Loader