अलवर

नए चेहरों को दिखाकर ठेंगा विधायक मांगे ‘वन्स मोर,

https://www.patrika.com/alwar-news/

2 min read
Oct 25, 2018

अलवर. आगामी विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़ी संख्या में नए चेहरे टिकट की कतार में लगे हैं, लेकिन ज्यादातर नए चेहरों की राह में मौजूदा विधायक का फिर से टिकट का दावा बड़ी बाधा बना है। जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 मौजूदा विधायक अपनी पुरानी सीटों से फिर से टिकट मांग रहे हैं, वहीं राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा विधायक गोलमा देवी ने अभी अपनी मंशा खुलकर जाहिर नहीं की है। इतना ही नहीं पूर्व के चुनाव में पराजित हो चुके प्रमुख दलों के प्रत्याशी भी इस बार फिर टिकट की कतार में लगे हैं।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 12 नवम्बर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है। इस कारण प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस व भाजपा इन दिनों प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में उलझे हैं। इस बार चुनाव की खास बात यह कि दोनों ही दलों में नए चेहरे टिकट की रेस में हैं। कांग्रेस में नए चेहरों की उत्सुकता के चलते एक सीट पर औसतन 15 से ज्यादा दावेदार टिकट की कतार में है। वहीं भाजपा में कुछ ऐसी ही स्थिति है। वहां भी दावेदारों में नए चेहरों की भरमार है।
दोनों ही दलों का नए चेहरों को मौका देने का दावा
विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों के चुनावी रणनीतिकार नए चेहरों को मौका देने की बात कर रहे हैं। इस कारण दोनों ही दलों के युवाओं में खासा उत्साह है, नतीजतन इस बार ज्यादातर सीटों पर नए चेहरों की दावेदारी उभरी है। लेकिन मौजूदा विधायकों
व पूर्व प्रत्याशियों की टिकट की लंबी कतार के चलते नए
चेहरों की उम्मीदें कुछ धुंधलाने लगी है।

जिले में वर्तमान में 10 विधायक हैं, इनमें 9 भाजपा व एक कांग्रेस के हैं। इन 10 विधायकों में से गोलमा देवी को छोड़ सभी विधायकों ने अपनी पुरानी सीट से टिकट की मांग की है। वहीं मुण्डावर विधायक रहे धर्मपाल चौधरी के पिछले महीनों आकस्मिक निधन के बाद उनके पुत्र मंजीत चौधरी अब टिकट की कतार में हैं। इतना ही नहीं ये सभी विधायक अपने-अपने दलों से टिकट हथियाने के लिए पूरा जोर भी लगा रहे हैं।


टिकट कटने की
चर्चा से नए चेहरों की खुशी बढ़ी
भाजपा में इन दिनों विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मौजूदा विधायकों के टिकट कटने कीे चर्चा है। विधायकों के टिकट कटने की यही चर्चा नए चेहरों की उम्मीदें हैं। विभिन्न सीटों से भाजपा टिकट की दावेदारी कर रहे नए चेहरों का मानना है कि इस बार जिले में भी करीब आधे विधायकों के टिकट कटने की चर्चा है। इस कारण उनको मौका मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

Published on:
25 Oct 2018 05:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर