अलवर. राजकीय मेडिकल कॉलेज अलवर के बाहर खुला नाला विद्यार्थियों व आसपास के क्षेत्र के लोगों को लिए आफत बना हुआ है। यहां कॉलेज के बाहर खुला नाला गंदगी से अटा पड़ा है। इससे मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी परेशान हैं। वहीं, आमजन का कहना है कि इन दिनों मच्छर जनित मौसमी बीमारियों का पीक सीजन चल रहा है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए बीमारियों की आशंका बढ़ गई है।