30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रोत्साहन राशि का ‘जननियों’ को इंतजार, ध्यान नहीं दे रही सरकार

अलवर. जिले में जननी सुरक्षा योजना का लाभ आसानी से नहीं मिल रहा है। पिछले साल करीब 13.68 प्रतिशत महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिला है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल जिले के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में 46 हजार 351 प्रसव हुए। इनमें से 6 हजार 341 महिलाएं योजना के लाभ से अभी वंचित हैं। वहीं, ऐसे मामले भी हैं, जिनमें प्रसव हुए कई साल बीत गए, लेकिन अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

May 06, 2023

प्रोत्साहन राशि का ‘जननियों’ को इंतजार, ध्यान नहीं दे रही सरकार

प्रोत्साहन राशि का ‘जननियों’ को इंतजार, ध्यान नहीं दे रही सरकार

जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य : सरकार की ओर से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जननी सुरक्षा योजना संचालित हैं। इस योजना के तहत सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने वाली शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपए एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को प्रोत्साहन राशि के साथ ही घी सहित कई अन्य चीजें भी दी जाती है। इसके लिए प्रसूता को अस्पताल में भर्ती करने के दौरान कुछ दस्तावेज जमा किए जाते हैं। वहीं, प्रसव के बाद यह राशि सीधे प्रसूता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

प्रसवों की स्थिति (अप्रेल 2022 से मार्च 2023 तक)ब्लॉक का प्रसव लाभ से नाम संख्या वंचित

ईएसआई हॉस्पिटलएमआईए 262 61

शाहजहांपुर 336 77

तिजारा 4790 982

सामान्य अस्पताल 10890 2131

लक्ष्मणगढ़ 3336 532

किशनगढ़बास 2221 350

सेटलाइट हॉस्पिटलकाला कुआं 1421 208

कोटकासिम 991 131

ब्लॉक का प्रसव लाभ से नाम संख्या वंचित

मालाखेड़ा 3432 375

बानसूर 1887 200

बहरोड़ 2973 298

मुंडावर 1054 102

रामगढ़ 6209 596

रैणी 523 32

खेरली 1308 77

थानागाजी 1586 90

राजगढ़ 3132 99

योग 46351 6341
महिला के बैंक खाते में जाती है राशि

जननी सुरक्षा योजना में सरकारी अस्पताल में प्रसव करानी वाली महिलाओं को एक हजार रुपए व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह राशि महिला के बैंक अकाउंट में जमा होती है। कई बार दस्तावेज जमा नहीं कराने के कारण महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसी महिलाएं संबंधित अस्पताल में आधार कार्ड या जनाधार कार्ड, बैंक डिटेल, ममता कार्ड व डिस्चार्ज टिकट जमा कराकर योजना का लाभ ले सकती हैं।

-डॉ. अरविंद गेट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी।

Story Loader