अलवर जिले के गोविन्दगढ कस्बे के सीकरी बायपास रोड पर आइस फैक्ट्री के पास अचानक चलती कार आग का गोला बन गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि एक गाड़ी सीकरी की तरफ से आ रही थी अचानक से गाड़ी में आग लग गई इसके बाद गाड़ी के चालक ने गाड़ी को घरों की तरफ घुमा दिया और गाडी में से कूद कर भाग गए आग लगी गाडी के पास घरों के अंदर मवेशी बंधे हुए थे जिन्हे ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर खोल कर दूर भगाया।जिस जगह गाड़ी में आग लगी थी वहां पर काफी संख्या में घर बने हुए थे। मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया आग लगने के साथ ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। गाड़ी में आग लगने के साथ घरों में अफरा तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकाल कर आ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद गोविंदगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची।