नीमराणा. थाना क्षेत्र के सिलारपुर गांव में ट्रैक्टर से खेत जुताई कर रहे पूर्व सरपंच दिनेश यादव की बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर गोलीमार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अब घटना की जांच व बदमाश शूटरों की पहचान कर तलाश में जुटी हुई है।पुलिस ने बताया कि पूर्व सरपंच दिनेश यादव घटना के समय अपने घर से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे कि इसी दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक काली बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने पूर्व सरपंच दिनेश का ट्रैक्टर रुकवा कर फायरिंग करते आधा दर्जन गोलियां दाग कर हत्या कर दी।
हालांकि बदमाशों के मंसूबे भांप कर दिनेश ट्रैक्टर बंद कर बदमाशों को ललकारा। किंतु उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसके पैर में गोली मार दी वह मौके पर ही गिर गया। बदमाशों ने उनके सिर व सीने में चार गोलियां दागी। इस दौरान फायरिंग की आवाज सुन कर खेतों काम कर रही मिलाएं दौड़कर मौके पर आई। लोगों को आते देख बदमाश बाइक से फरार हो गए।घटना को लेकर महिला व ग्रामीण ने पूर्व सरपंच के परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर घायल पूर्व सरपंच दिनेश को संभाला एवं उपचार के लिए नीमराणा सीएचसी लाए। जहां से हालत ज्यादा खराब होने के कारण बहरोड़ के निजी हॉस्पिटल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया।
हत्या की सूचना पर बहरोड़ डीएसपी राव आनंद एवं नीमराणा थानाधिकारी संजय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ओर घटना स्थल का मुआवना कर घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस को मौके पर दो गोलियों खोल भी मिले है। वहीं मृतक दिनेश यादव का शव हॉस्पिटल से लाकर नीमराणा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। इसी दौरान घटना की सूचना पर नीमराणा एसडीएम मुकुट सिंह चौधरी व अन्य पुलिस अधिकारी भी सीएचसी पहुंचे ओर घटना की जानकारी जुटाई।ग्रामीण व पुलिस प्रथम दृष्टया घटना के पीछे गांव के कहीं लोगों की रंजिश को कारण मान रहे। जिसे देखते पुलिस दिनेश से गांव में रंजिश रखने वाले लोगों व परिवारों की जानकारी जुटा कर कुछ संदिग्धों के नाम बताने पर चिन्हित करने में भी जुटी हुई है। कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही।
घटना की सूचना पर 12 बजे के करीब भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल नीमराणा थाने पहुंचे। इस दौरान पुलिस को फॉरेन्सिक जांच व पुलिस की डीएसटी टीम भी मौके व हॉस्पिटल पहुंची जांच व गोलियों के नमूने उठाए।
दूसरी तरफ पुलिस ने दिनेश के शव का चिकित्सकों के बोर्ड से मेडिकल करवा कर पोस्टमार्टम करा दिया है। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक का एक्सरे करा कर शव से तीन गोलियां निकाली। कुल चार गोलियां लगी बताई जबकी शव पर छह गोलियों के निशान मिले है।
दिनेश को चार गोलियां लगी
दोनों शूटरों की फायरिंग में आधा दर्जन राउंड गोलियां फायर हुई। जिसमें एक गोली सिर में दो सीने में एक पेट में एक पैर में लगी है। तीन गोलियां निकाल ली। एक नही मिली। दो गोलियों के मौके खोल पड़े मिले। जिन्हें पुलिस अपने कब्जे लेकर गई।पिछली बार दिनेश सरपंच थे अब उनकी पत्नी सरपंच है…
दिनेश 2015 से 20 तक स्वयं सरपंच रहे। 2020 के चुनाव में इनकी पत्नी भतेरी देवी सरपंच चुनी गई है। पूर्व सरपंच की हत्या की खबर पाकर क्षेत्र में दहशत ओर सनसनी का माहौल फेल गया।
फोटो एनएम010601 म्रतक दिनेश का फाइल फोटो (2)घटना में बुरी तरह घायल दिनेश।
फोटोनीमराणा सिलारपुर गांव में मौके पर घटना स्थल का जायजा लेकर जानकारी जुटाते एसपी अनिल बेनीवाल
नीमराणा एसपी अनिल बेनीवाल नीमराणा सीएचसी मोर्चरी के बाहर परिजनों व लोगो से जानकारी लेते।अन्य फोटो नीमराणा सीएचसी के बाहर जमा भीड़ व मौजूद पुलिस।
फोटो मेल कर दिए ह जी