18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरसों तेल का टैंकर पलटा, बाल्टी लेकर पहुंचे लोग

पिकअप गाड़ी बचाने के चक्कर में हुआ था हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
सरसों तेल का टैंकर पलटा, बाल्टी लेकर पहुंचे लोग

सरसों तेल का टैंकर पलटा, बाल्टी लेकर पहुंचे लोग


अलवर .जिले के बड़ौदामेव कस्बे के समीपवर्ती शीतल की रूपारेल नदी की पुलिया पर शुक्रवार रात 2 बजे भरतपुर से अलवर के लिए जा रहा सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर में 34680 लीटर तेल भरा हुआ था। टैंकर सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और रूपारेल नदी में जाकर पलट गया। टैंकर के पलटने के बाद टैंकर में भरा तेल वहां पर फैल गया। टैंकर पलटने की सूचना आस-पास के गांव में आग की तरह फैल गई और गांव वाले टैंकर को देखने आए और सरसों का पहला तेल देखकर उसे भर कर उसे ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक तेज धमाका हुआ तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। टैंकर मालिक अंशुल मित्तल ने बताया कि पिकअप गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और खेत में जाकर पलट गया। रात में लोग तेल भरने के लिए बाल्टियां लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए।