अलवर में वर्ष 2022 में नौतपा के दौरान इतनी तेज धूप रही की शहर का प्रमुख नंगली चौराहा दोपहरी में तपता रहा जिससे चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा। तेज़ धूप होने से चौराहे के बीच में लगी घास भी झुलस गई थी। वही इस वर्ष 2023 में नौतपा शुरू होने के कई दिन बाद भी धूप में तेज़ी नहीं है।बारिश होने से मौसम में काफी ठंडक बनी हुई है और चौराहे के बीच में भी हरियाली छाई हुई है।