20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूआईटी का बनेगा नया भवन, ठंडा भी रहेगा

शहर के विकास की जिम्मेदारी संभाल रहे नगर विकास न्यास (यूआईटी) का नया भवन बनेगा। इस भवन की कई खूबियां होंगी। यह ग्रीन कॉन्सेप्ट के तहत बनाया जाएगा। सूरज के तेवर भी यहां फीके पड़ेंगे। इसकी दीवारें इस तरह तैयार होंगी जो सूरज की गर्मी कम से कम खीचेंगी। भवन का डिजाइन लगभग तैयार हो गया है। एक सप्ताह में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। नए भवन बनाने का विचार इस तरह आया : यूआईटी कार्यालय भगत सिंह सर्किल के पास है। सर्किल से गुजर रहे गौरव पथ पर लगातार वाहनों का भार बढ़ रहा है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Apr 23, 2023

यूआईटी का बनेगा नया भवन, ठंडा भी रहेगा

यूआईटी का बनेगा नया भवन, ठंडा भी रहेगा

शहर के विकास की जिम्मेदारी संभाल रहे नगर विकास न्यास (यूआईटी) का नया भवन बनेगा। इस भवन की कई खूबियां होंगी। यह ग्रीन कॉन्सेप्ट के तहत बनाया जाएगा। सूरज के तेवर भी यहां फीके पड़ेंगे। इसकी दीवारें इस तरह तैयार होंगी जो सूरज की गर्मी कम से कम खीचेंगी। भवन का डिजाइन लगभग तैयार हो गया है। एक सप्ताह में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

नए भवन बनाने का विचार इस तरह आया : यूआईटी कार्यालय भगत सिंह सर्किल के पास है। सर्किल से गुजर रहे गौरव पथ पर लगातार वाहनों का भार बढ़ रहा है। त्योहारी सीजन में यहां वाहनों की संख्या और बढ़ती है। जाम जैसे हालात बनते हैं। इससे प्रदूषण भी बढ़ता है। कार्यालय में जरूरत के हिसाब से जगह भी नहीं है। इसी को देखते हुए यूआईटी नए भवन का निर्माण करवाने जा रहा है। पुराने भवन की नीलामी की जाएगी। साथ ही सड़क चौड़ीकरण की भी योजना है।

20 हजार वर्ग मीटर में बनेगा नया भवन : यूआईटी का नया भवन अंबेडकर नगर में बनेगा। इसके लिए 20 हजार वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी। उसी हिसाब से मथुरा की एक एजेंसी ने कार्यालय भवन का डिजाइन तैयार किया है। इसके निर्माण पर 20 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा। बताते हैं कि इसी सप्ताह में डिजाइन का प्रस्तुतीकरण होगा। इस भवन को तैयार होने में करीब दो साल लग जाएंगे।

दो से तीन डिग्री कम होगा तापमान : ग्रीन कॉन्सेप्ट के तहत दीवारें घास आदि से ढकी होंगी। परिसर में वनस्पति भी वही होगी जो तापमान कम करने में सहायक होंगी। दावा किया जा रहा है कि इस ग्रीन कॉन्सेप्ट के तहत बने इस भवन का तापमान बाहर के तापमान से दो से तीन डिग्री कम होगा।

यूआईटी के नए भवन का डिजाइन लगभग तैयार है। इसका प्रस्तुतीकरण होगा। यहां से मंजूरी के बाद सरकार से मंजूरी ली जाएगी और उसके बाद टेंडर प्रक्रियाएं होंगी।

अशोक कुमार योगी, सचिव यूआईटी