
New districts Khairthal and Behror-Kotputli
अलवर. जिले को विभाजित करते हुए दो नए जिले खैरथल व बहरोड़-कोटपूतली बना दिया। अब नए जिले खैरथल में तीन जून तक सरकारी विभागों का संचालन होना आसान नहीं लग रहा। अभी रेकॉर्ड शिफ्टिंग की औपचारिकताएं ही अटकी हुई हैं। हालांकि प्रशासनिक व राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तो ये ही सूनी जा रही है कि एक जून से रेकॉर्ड शिफ्ट होने की उम्मीद है। ऐसे में करीब एक पखवाड़ा रेकॉर्ड शिफ्ट करने में लगेगा।
बैठक में किया था यह तय
हाल ही में खैरथल विशेषाधिकारी ओमप्रकाश बैरवा ने जिला प्रशासन के अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी। तब तय हुआ था कि तीन जून तक 15 विभागों का संचालन नए जिले में शुरू हो जाएगा। इसके लिए यहां से अधिकारी व कर्मचारी भी लगाए जाएंगे। इस बात को करीब एक सप्ताह होने जा रहा है, लेकिन मामला अभी आगे नहीं बढ़ पाया। हालांकि कागजी औपचारिकता के लिए काम चल रहा है। उसके बाद रेकॉर्ड यहां से जाएगा। वहीं विभाग अभी पद सृजन पर भी काम कर रहे हैं। एडीएम प्रथम उत्तमङ्क्षसह शेखावत का कहना है कि नए जिले की स्थापना को लेकर तेजी से प्रक्रिया चल रही है।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के रेकॉर्ड को लेकर कोई गतिविधि नहीं
कोटपूतली-बहरोड़ जिला तो बन गया, लेकिन वहां के अधिकारी इसे लेकर गतिविधियां आगे नहीं बढ़ा रहे। अभी तक रेकॉर्ड ले जाने आदि पर बातचीत पूरी तरह नहीं हो पा रही है, जबकि प्रदेश सरकार का पूरा जोर इन्हीं नए जिलों की स्थापना पर है। हालांकि वहां मुख्यालय का चयन नहीं हो पा रहा है। मुख्यालय को लेकर खींचतान मच रही है। रास्ता निकाला जा रहा है कि कोटपूतली व बहरोड़ के मध्य कोई जगह देखी जाए, जहां पर मुख्यालय बनाया जाए। यह तय होने के बाद विभागों के शिफ्ट होने की तैयारियां आगे बढ़ सकेगी।
Published on:
30 May 2023 12:55 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
