
तीसरी तक नई, शेष विद्यार्थियों को मिलेंगी आधी पुरानी पुस्तकें
अलवर. जिले की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सभी तरह की पाठ्य पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण किया जाता है। नए शिक्षा सत्र के लिए पुस्तकों के वितरण का शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम तय कर दिया है। सरकार की ओर से सत्र शुरू होने के साथ ही राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों को सभी पाठ्य पुस्तकें नई और नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को आधी नई और आधी पुरानी किताबें वितरित की जाएंगी। कक्षा पहली से तीसरी तक के विद्यार्थी छोटे होने के कारण सालभर में पुस्तकों को काम लेने योग्य नहीं छोड़ते, इसलिए सरकार की ओर ओर से छोटे बच्चों को नई पुस्तकें वितरित की जाती है।
इस तरह से कर रहे वितरित
जिले के पाठ्य पुस्तक के मुख्य प्रबंधक जितेन्द्र राजोरिया ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राजकीय अध्ययन कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों तथा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही बताया कि पाठ्य पुस्तकें ग्राम पंचायत स्थित पीईईओ नोड़ल केन्द्रों पर 25 मई से लेकर 27 जून तक वितरित की जा रही है। जिले में 16 ब्लॉक के विद्यालयों को अलग-अलग दिन बुलाकर विद्यालयों के लिए पुस्तकें वितरित की जा रही है। इमसें कोटकासिम में कक्षा एक से आठ तक 12 हजार 133 व कक्षा 9 से 12 के लिए 12824 पुस्तके वितरित की जा चुकी है। वहीं गोविंदगढ़ के लिए कक्षा एक से आठ तक 31 हजार 917 तथा कक्षा 9 से 12 के लिए 21982 पुस्तकें वितरित कर दी गई है।
यह पुस्तकें होंगी वितरित
जिले भर में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक 2842 सरकारी विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी अध्ययरत है। सरकार की ओर से नया सत्र शुरू होने के साथ ही जिलेभर में 13 लाख 32 हजार 356 पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। इन स्कूलों के खुलते ही नई पुस्तकों का विद्यालयों के विद्यार्थियों को कर दिया जाएगा।
राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों को सभी पाठ्य पुस्तकें नई और नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यह बच्चे छोटे होते है। यह साल भर पुस्तकों को संभाल कर नहीं रख सकते है। ऐसे में सालभर बाद पुस्तक काम लेने योग्य नहीं बचती। जबकि कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों को आधी नई और आधी पुरानी किताबें दी जाती है।
नेकी राम, जिला शिक्षा अधिकारी , अलवर
Published on:
03 Jun 2023 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
