Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के बांधों पर आई नई अपडेट, अब पंचायती राज विभाग की जगह बांधों को संभालेगा ये विभाग

अलवर में पंचायती राज विभाग के अधीन आने वाले बांधों की संख्या 103 है। इनको मिलाकर जल संसाधन विभाग के पास अब 125 बांध हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

May 08, 2025

प्रदेश में पंचायती राज विभाग के अधीन आने वाले 3236 छोटे-बड़े बांध और तालाबों को अब फिर से जल संसाधन विभाग संभालेगा। पंचायती राज विभाग को वर्ष 2003 में ये बांध सौंपे गए थे। देखरेख, मरम्मत का अभाव और इन बांधों पर बढ़ते अतिक्रमण की वजह से इन बांधों में पानी का संचय कम होने लगा था। इसके चलते यह निर्णय लिया गया है। सभी बांध जल संसाधन विभाग को सौंपने का काम शुरू हो गया है। पूरे दस्तावेज सौंपने के बाद जल संसाधन विभाग इनका रखरखाव, प्रशासनिक और वित्तीय प्रबंधन करेगा।

अलवर में पंचायती राज विभाग के अधीन आने वाले बांधों की संख्या 103 है। इनको मिलाकर जल संसाधन विभाग के पास अब 125 बांध हो जाएंगे। इन सभी बांधों की मरम्मत जल संसाधन विभाग को मानसून की दस्तक से पहले करानी होगी। पंचायती राज विभाग ने बांधों और तालाबों के दस्तावेज जल संसाधन विभाग को सौंपना शुरू कर दिया है। बुधवार शाम तक 93 बांधों के दस्तावेज सौंपे जा चुके थे। यह काम गुरुवार तक पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले! भजनलाल सरकार गौशालाओं को रियायती दर पर देगी ये सुविधा, राजस्थान की 100 गौशालाओं का हुआ चयन

वहीं जल संसाधन विभाग के पास अब तक अलवर जिले में 300 हेक्टेयर से अधिक क्षमता वाले 22 बांध थे। अब इनकी संख्या में इजाफा हो जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जेईएन और एईएन पंचायती राज के बांधों का जायजा ले रहे हैं। जिन-जिन बांधों में मरम्मत की आवश्यकता है, उनका प्लान तैयार किया जा रहा है। अब तक सहारन खुर्द और निबाहेड़ा बांध की मरम्मत की जा चुकी है।

अलवर के सबसे बड़े जयसमंद बाध में नहीं है पानी।

अलवर जिले की औसत बारिश 555 एमएम है। बीते सीजन में यहां 1100 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हुई थी। तब यहां 22 बांधों में से 10 बांधों में पानी आया था। मई महीने तक केवल चार बांध सिलीसेढ़, जय सागर, मंगलसर और मानसरोवर में पानी शेष है। इसके अलावा शेष 18 बांध रीते हैं, जिनमें पानी नहीं है।

यह भी पढ़ें : श्रीगंगानगर जिले में 200 KM का बॉर्डर पूरी तरह सील, तारबंदी पार खेतों में जाने पर रोक, जानिए ताजा अपडेट